सार
राजस्थान में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है लेकिन अब ये चिंता का विषय बनता जा रहा है क्योंकि इसके चलते अब मौत का सिलसिला शुरू हो चुका है। प्रदेश में पिछले 24 जहां 2 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 200 से ज्यादा एक्टिव केस सामने आए है।
जयपुर (jaipur news). राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण पैर पसारता जा रहा है। इतना ही नहीं कोरोना के चलते राजस्थान में मौत होने का दौर भी शुरू हो चुका है पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के चलते 2 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बीते चौबीस घंटों में राजस्थान में 100 से ज्यादा एक्टिव हो चुके है। हालांकि इस बार पाबंदियां किसी भी तरह की नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी राजस्थान लापरवाही बरत कर जा रहा है।
आमजन के साथ ही प्रदेश के दिग्गज नेता हो रहे इंफेक्टेड
यहां तक कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा तक कोरोना संक्रमित आ चुके हैं। तीनों को चिकित्सा विभाग ने होम आइसोलेट किया हुआ है। हालांकि इनमें सिम्टम्स काफी कम थे लेकिन इसके बावजूद भी एहतियात के तौर पर इन्होंने अपनी जांच करवा ली थी।
24 घंटे मे ही मिले 100 से ज्यादा एक्टिव केस, 2 की गई जान
राजस्थान में यदि बात करें कोरोना संक्रमण के आंकड़ों की तो बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर में 21, उदयपुर में 7, सिरोही में 3 ,राजसमंद में 13, पाली में 6 सहित कुल 100 एक्टिव केस मिले हैं। इसके अलावा बारां और कोटा में 1-1 मरीजों की मौत भी हुई है जो कोरोना संक्रमित थे। फिलहाल इन कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर नियंत्रण तभी पाया जा सकता है जब राजस्थान में लोग जागरूक हो या फिर पाबंदियां लगा दी जाए। वहीं चिकित्सा विभाग ने लगातार सैंपलिंग भी बढ़ा दी है। इसके अलावा जल्द ही रेंडम सेंपलिंग भी शुरू हो सकती है।
वायरस को लेकर सरकारी आकड़े ये कर रहे बयां
यदि बात करें कोटा में कोरोना से मृत मरीज की तो वह एक बुजुर्ग था। इसके अलावा बारां जिले में जिस मरीज की मौत हुई है वह युवक था जिसमें दोनों व्यक्ति भी लगवाई हुई थी। वहीं यदि सरकारी आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान में इस साल कोरोना से 1 अप्रैल को 1, 2 अप्रैल को 1, 4 अप्रैल को 1 और 6 अप्रैल को 2 मरीजों की मौत हुई थी। राजस्थान में फिलहाल कोरोना के 200 से ज्यादा एक्टिव केस है।
इसे भी पढ़े- यूपी के होली के बाद कोविड के मामले में दिखा इजाफा, 110 पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या, जानिए कहां मिले सबसे अधिक केस