सार
राजस्थान के जयपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां से एक बड़े ज्वेलर कारोबारी को दिल्ली से आई कस्टम विभाग की टीम साथ में ले गई। बताया जा रहा है कि पूरा मामला करोड़ों रुपयों के सोने की स्मलिंग का बताया जा रहा। परिवार तक नहीं कोई जानकारी
जयपुर (jaipur news). राजस्थान की राजधानी जयपुर में कारोबार करने वाले बड़े ज्वैलर अजय काला को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली से आई कस्टम विभाग की टीम ने काला को जयपुर में अरेस्ट किया और अपने साथ दिल्ली ले गई। पूरा मामला करोड़ों रुपयों की सोने की स्मगलिंग से जुड़ा हुआ बताया गया है। फिलहाल परिवार के लोगों को भी कस्टम विभाग की ओर से कुछ खास जानकारी नहीं दी गई है।
फेमस ज्वेलरी शो के प्रवक्ता और नामी बिजनेसमैन की हुई गिरफ्तारी
दरअसल कस्टम विभाग की प्रेवेंशन एवं इन्वेस्टिगेशन विंग ने यह गिरफ्तारी की है। जिसको अरेस्ट किया गया है वो है नामी बिजनेसमैन और जयपुर में लगने वाला देश का फेमस आभूषण शो, जयपुर ज्वेलरी शो के प्रवक्ता। नाम है अजय काला। सूत्रों की माने तो यह सारा मामला एक मशीनरी में छुपा कर लाए गए सोने से जुड़ा हुआ है। काला के नजदीकी ज्वेलर्स ने बताया कि व्यापार में घाटा होने के चलते अजय कॉला ने जयपुर के सीतापुरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में अपनी एक फैक्ट्री और मशीनरी बेच दी थी। लेकिन बेचने की प्रक्रिया कागजों में अभी तक पूरी नहीं हो सकी है।
बंद मशीनों में छुपा रखा था सोना
इन्हीं में से एक मशीन में करीब 10 से 11 किलो सोना छुपा हुआ बरामद किया गया है। यह सोना दिल्ली से आई कस्टम विभाग की टीम ने बरामद किया है। इसी कारण काला से पूछताछ की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। यह फैक्ट्री एक अन्य कारोबारी के साथ पार्टनरशिप में ली गई थी और इसे बेचने की कोशिश की गई थी, लेकिन फिलहाल बेचने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।
राजस्थान के ज्वेलरी कारोबार में अजय काला बड़ा नाम है। उनके साथ हुई इस घटना से ज्वेलर्स कारोबारी जगत सकते में है। जो सोना स्मगलिंग का बताया जा रहा है, उसकी कीमत करीब 5 से 6 करोड़ रुपए है। यह सोना कौन लेकर आया, इस बारे में अब पूछताछ जारी है।
इसे भी पढ़े- झारखंड में पड़ी ED- IT की रेडः डिफेंस जमीन की फर्जी खरीद पर ईडी की नजर तो कांग्रेस विधायकों के घर आयकर का धावा