सार
आए दिन इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। जहां चलती गाड़ी में आग लग जाती है। लेकिन राजस्थान से एक अलग ही मामला सामने आया है। जहां एक परिवार रात को स्कूटी को चार्जिंग लगाकर सो गया। लेकिन आधी रात के बाद धमाका हो गया।
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर में रहने वाले डॉक्टर के घर शुक्रवार रात बड़ी घटना हो गई। परिवार ने देर रात स्कूटी को चार्जिंग पर लगाया और उसके बाद परिवार के सदस्य सो गए । तड़के जागने के बाद स्कूटी को वहां से हटा देतू, इससे पहले देर रात धमाका हो गया । धमाके से घर की दूसरी मंजिल तक आग की लपटें पहुंच गई । धमाके के बावजूद भी परिवार के लोग नहीं जाग पाए। पड़ोसी आर ए सी कॉन्स्टेबल ने धमाके की आवाज सुनी और शीशे तोड़कर मकान मालिक को और परिवार के लोगों को घर से बाहर निकाला। परिवार में 5 साल की बच्ची समेत पांच लोग शामिल हैं। जिनमें से तीन लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
जयपुर में डॉक्टर के घर स्कूटी ने दे दिया दगा
यह पूरी घटना मानसरोवर थाना क्षेत्र में स्थित मांगयावास इलाके की है । मानसरोवर पुलिस ने बताया कि फिजियो थैरेपिस्ट डॉक्टर नरेंद्र यादव उनकी पत्नी ज्योति, 5 साल की बेटी, नरेंद्र यादव की भतीजी और भतीजी का बेटा पांचों लोग परिवार में रह रहे थे। शुक्रवार रात नरेंद्र की पत्नी ने अपनी स्कूटी को हर रात की तरह चार्जिंग पॉइंट पर लगाया था । लेकिन देर रात अचानक शार्ट सर्किट हुआ उसके बाद स्कूटी में रखी बैटरी में जोरदार धमाका हुआ । धमाके के साथ ही आग की लपटें मकान की दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। लेकिन परिवार के लोग इस बारे में नहीं जान सके।
घर में लाखों रुपए का सामान हो गया खाक
बाद में जब देर रात हंगामा हुआ तो मानसरोवर पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया । पुलिस ने एक दमकल को बुलाकर मौके पर आग पर काबू पाया। परिवार के तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत है कि 5 साल की बच्ची को चोटे नहीं आई है । घर की पूरी वायरिंग जलकर नष्ट हो गई है। साथ ही घर में लाखों रुपए का नुकसान भी हो गया है।
जानिए क्यों और कैसे हुआ यह एक्सीडेंट
डॉक्टर नरेंद्र के बताए अनुसार पुलिस ने बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटी में जब आग लगी और उसमें धमाका हुआ तो नजदीक ही पेट्रोल वाली स्कूटी भी खड़ी हुई थी। उसमें भी आग लग गई और उसका भी डीजल टैंक फट गया। दो तरफा आग से लगभग आधे मकान में नुकसान हुआ है।