सार

हरियाणा में जयपुर से आई बारात में नाच को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। दूल्हे के चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि उनके बेटे गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जयपुर. हरियाणा के अटेली इलाके में स्थित गांव राता कला में एक शादी समारोह का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब झगड़े के बाद दूल्हे के चाचा की पीट.पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजधानी जयपुर के चौमू कस्बे में रहने वाले 52 वर्षीय इंद्रजीत के रूप में हुई है। हमले में मृतक के बेटे और भाई को भी गंभीर चोटें आईं हैं।

बारात पर फूलों की जगह बरसने लगे लाठी-डंडे

चौमू पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को गांव के एक परिवार की बारात कलवाड़ी गई थी। बारात के दौरान नाचने के समय इंद्रजीत का नवीन और अमरीत के साथ विवाद हो गया। हालांकि, मौके पर मामला शांत हो गया, लेकिन लौटते समय यह विवाद खूनी झगड़े में बदल गया। शादी से लौटते समय रात करीब 11.30 बजे जब इंद्रजीत अपने परिवार के साथ गढ़ी रोड से गांव लौट रहे थे, तो सामने से दो गाड़ियां आईं। इनमें से एक गाड़ी नवीन चला रहा था और दूसरी गाड़ी अनूप दौड़ा रहा था। इन गाड़ियों से उतरकर नवीन, अमरीत, अभिषेक, अमित और देवेंद्र ने इंद्रजीत की गाड़ी को रोक लिया और लाठी-डंडों से हमला शुरू कर दिया।

हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए…

हमले में इंद्रजीत को बुरी तरह से पीटा गया, जिससे वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। उनके बेटे निकेश को सिर पर गहरी चोटें आईं, जबकि अन्य पर भी हमला किया गया। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। परिजनों ने तुरंत इंद्रजीत को अटेली अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। निकेश को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मृतक इंद्रजीत दूल्हे का सगा चाचा था

अटेली थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में हत्या, हमला और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। बारात जयपुर से हरियाणा गई थी और वापस लौट रही थी। कल शव को जयपुर लाया गया। मृतक इंद्रजीत दूल्हे का सगा चाचा था।