सार

राजस्थान में चुनावी साल होने के चलते जनता को साधने के लिए बजट में कई घोषणाएं की गई थी। इनके बाद यहीं सवाल उठ रहा था कि इनका लाभ जनता को कब से मिलने लगेगा। तो जान ले कि सीएम ने विभागों को निर्देश दे दिए है और इस तारीख से ये लागू हो जाएंगी।

जयपुर. चुनावी साल में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक के बाद एक बड़ी घोषणाएं कर जनता को राहत देने का काम किया। फिर चाहे बात 100 यूनिट बिजली फ्री की हो या फिर 500 रुपए में सिलेंडर या फिर महिलाओं को फ्री मोबाइल जो करने की बात हो। सीएम ने हर वर्ग को साधने की कोशिश की। लेकिन अब इस मौजूदा सरकार के शासन में ही कुछ महीने का समय शेष बचा है। ऐसे में अब सरकार की मंशा है कि जल्द से जल्द उनकी की गई घोषणा धरातल पर दिखना शुरू हो जाए। इसके लिए सीएम अशोक गहलोत ने अब संबंधित विभागों को जल्द से जल्द घोषणाओं पर काम शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।

इन तारीखों से मिलने लगेगा राहत योजनाओं का लाभ

सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में अभी निशुल्क मोबाइल फोन महिलाओं को मिलने का काम अप्रैल में शुरू हो सकता है। इसके अलावा गैस सिलेंडर पर मिलने वाली 500 रुपए की सब्सिडी राजस्थान में 24 अप्रैल से शुरू होगी। हालांकि राजस्थान में यह घोषणा 1 अप्रैल से लागू हो चुकी थी। लेकिन इसकी सब्सिडी लोगों को 24 अप्रैल से मिलेगी। इसके अलावा सरकार ने इस बार बजट में जो राशन का किट वितरण करने की घोषणा की थी वह है 25 मई से मिलना शुरू हो सकता है। चिरंजीवी योजना में 25 लाख का दायरा 24 अप्रैल से बढ़ेगा। इसके अलावा लंपी महामारी से जिन गायों की मौत हुई उन्हें 10 अप्रैल से मुआवजा मिलना शुरू हो जाएगा।

फ्री बिजली यूनिट मिलेगी जून महीने से

इसके अलावा राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1 मई से बढ़ जाएगी। और 1 जून से वह अकाउंट में आना शुरू होगी। इसके अलावा 100 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा 1 तारीख जून से दिखनी शुरू होगी। इससे राजस्थान के लाखों लोगों को फायदा होगा।

हर घोषणा के लिए बनाया अलग प्रोविजन

आपको बता दें कि सीएम गहलोत ने इस बार बजट में हर बड़ी घोषणा करने के साथ उसके लिए एक राशि का प्रावधान भी किया था। प्रावधान में होता यह है कि काम के लिए बजट पहले से ही कुछ कर लिया जाता है जिसके बाद इस बजट के आधार पर काम को पूरा किया जाता है सीएम अशोक गहलोत ने भी यही किया था।

इसे भी पढ़े- राजस्थान बजट 2023 तैयारी: 300 यूनिट बिजली फ्री कर सकते हैं CM अशोक गहलोत, हर महीने 3 हजार रुपए तक की होगी बचत