सार
राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा का जयपुर में समापन हुआ। इसके बाद आयोजित जनसभा में कांग्रेस के करीब 15 दिग्गज नेता शामिल हुए। यहीं पहुंचे कैबिनेट मिनिस्टर हेमाराम ने सीएम गहलोत के खिलाफ तगड़ी बयानबाजी की।
जयपुर (jaipur). सचिन पायलट के जन संघर्ष यात्रा पूरी होने के बाद आयोजित हुई जनसभा में पहुंचे कैबिनेट मिनिस्टर हेमाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के खिलाफ तगड़ी बयानबाजी कर डाली। हेमाराम चौधरी बोले कि यहां जितने लोग आए हैं उतने लोग किसी भी जनसभा में नहीं दिखे। मैं तो यहां तक कहूंगा कि जयपुर से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस के कई कार्यक्रम और आयोजन हुए हैं, लेकिन इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी गई।
सीएम गहलोत को लिया आडे़ हाथों, बोली ये बड़ी बात
मिनिस्टर हेमाराम ने कहा कि राजस्थान में पता ही नहीं चल पा रहा है कि अशोक गहलोत सरकार चला रहे हैं या वसुंधरा राजे। दोनों में इतनी जुगलबंदी है कि जनता हैरान परेशान है। वहीं सीएम भी सरकार बचाने में राजे के सहयोग की बात करते है। इसके अलावा जनसभा में पहुंची जनता को देखकर हेमाराम चौधरी बोले कि इतनी भीड़ को देखने के बावजूद भी अगर सरकार की आंखें नहीं खुल रही है तो इस साल होने वाले चुनाव के बाद आंखें हमेशा के लिए खुल जाएगी और फिर पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा। चौधरी बोले कि हमें इस जनसमूह की भावनाओं को समझना चाहिए। इस जनसमूह को हम दरकिनार नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे हुए लोगों को लगता है, कि वह अकेले ही चुनाव जीत लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं होगा। जनता सब कुछ है और जब तक जनता साथ नहीं है कुछ नहीं है ।
चाकसू विधायक ने भी सीएम पर साधा निशाना
चाकसू से विधायक और सचिन पायलट के एकदम करीबी माने जाने वाले वेद प्रकाश सोलंकी ने तो यहां तक कह दिया कि सरकार 10-15 करोड़ रुपए में विधायक खरीदने की बात कह रही है। अगर सचिन पायलट को सरकार मुख्यमंत्री बना देती है तो 10-15 करोड़ क्या हम तो हमारा सब कुछ ही दे देंगे। मंच से जब वेद प्रकाश सोलंकी ने सचिन पायलट के लिए यह बात कही तो उनके समर्थकों ने तगड़ी नारेबाजी कर डाली। सचिन पायलट कि इस जनसभा के बारे में गांधी परिवार तक सूचनाएं पहुंच चुकी हैं। हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या उनके खेमे से किसी भी मंत्री ने अभी तक पायलट या उनसे जुड़े हुए नेताओं के बयानों के बारे में कोई सफाई या पक्ष नहीं रखा है।
उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट के इस जन संघर्ष यात्रा समापन आयोजन में करीब 15 बड़े नेता और मंत्री पहुंचे। इनमें हेमाराम चौधरी , मुकेश भाकर, राजेंद्र गुना, वेद प्रकाश सोलंकी समेत कई बड़े नेता शामिल रहे।