सार
राजस्थान के जयपुर शहर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग ने ड्राइविंग सीखे बिना लाखों की कार दौड़ा मचा दिया कोहराम। 3 वाहन के परखच्चे उड़ा कई को किया घायल। पहली बार पुलिस ने पिता-पुत्र पर नए एमवी एक्ट के तहत किया केस दर्ज।
जयपुर (jaipur). राजस्थान के जयपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस घटना के चलते जयपुर पुलिस ने नए एमवी एक्ट के तहत पहला मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल मालवीय नगर में रहने वाले पिता और पुत्र के खिलाफ यह केस दर्ज किया गया है। हालांकि इस मामले में पिता की कोई गलती नहीं है लेकिन नए नियमों के अनुसार पुत्र की गलती के कारण पिता के ऊपर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मालवीय नगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
नाबालिग ने प्रॉपर ट्रेनिंग के बिना शहर में दौड़ाई कार
पुलिस ने बताया कि 17 साल के एक लड़के ने बिना सही तरह से कार चलाना सीखे कार का स्टेरिंग संभाला और हवा की रफ्तार से कार दौड़ाता चला गया। उसने एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और एक खड़ी हुई कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। जिनमें एक महिला की हालत बेहद गंभीर है। उसकी 4 उंगलियां कट गई है उसे जयपुर के s.m.s. अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा एक अन्य महिला एवं युवक के हाथ और पैरों में 5 फ्रैक्चर आए हैं। हाथ और पैर की हड्डियां 5 जगहों से टूट गई है। पुलिस ने मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है। वह अपने परिवार के साथ काफी समय से मालवीय नगर थाना क्षेत्र में रह रहा है ।
घटना का शॉकिंग वीडियो अब आया सामने
मालवीय नगर पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर यह हादसा हुआ। इस हादसे में दिव्या, मनोज और हितेश अग्रवाल घायल हो गए हैं। दिव्या की हालत बेहद ही गंभीर है। मालवीय नगर के प्रधान मार्ग की यह घटना है। इस घटना का फुटेज अब सामने आया है। 3 लोगों के शारीरिक नुकसान के अलावा उनके वाहनों में भी गंभीर नुकसान हुआ है । क्योंकि किशोर की उम्र 17 साल है इस कारण पुलिस ने उसकी पहचान उजागर नहीं की है, लेकिन पुलिस केस हो चुका है।