Jaipur News : भरतपुर से जयपुर ले जाते समय एक नवजात की मौत हो गई। प्राइवेट एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने के कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया। पिता के अनुसार, एंबुलेंस में कोई नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद नहीं था।

Rajasthan News : राजस्थान के जयपुर से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नवजात की मौत ने राज्य सरकार के सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मासूम की सांसे प्राइवेट एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने के बाद थम गईं। अगर ऑक्सीजन नहीं एंड होती तो शिशु बच जाता।

मासूम को भरतपुर से जयपुर लाया गया था

दरअसल, यह घटना शुक्रवार की शाम जयपुर के पास बंस्को क्षेत्र की है। जहां एक नवजात को सांस में दिक्कत होने के कारण भरतपुर के बयाना अस्पताल से जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया था। पिता और चाचा उसे एंबुलेंस से जयपुर ले जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में अचानक एंबुलेंस में लगा ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गया। कुछ देर बाद मासूम ने दम तोड़ दिया।

ऑक्सीजन सिलेंडर भी बेबस पिता चला रहे थे

नवजात के पिता ने रोते हुए मीडिया के सामने अपना दर्द बयां करते हुए कहा-एंबुलेंस में कोई नर्सिंग स्टाफ मौजूद नहीं था और ऑक्सीजन सिलेंडर भी वही खुद चला रहे थे, अगर स्टॉप मौजूद होता और सिलेंडर समाप्त नहीं होता तो आज हमारा बच्चा जिंदा होता। आखिर में रोते हुए पिता घटना के बाद बच्चे का शव लेकर वापस भरतपुर लौट गए।

हेल्थ से लेकर सरकारी सिस्टम पर कई सवाल

वहीं इस पूरे मामले में बंस्को थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की शाम जयपुर के पास की है। लेकिन इस मामले की अभी तक कोई लिखित में शिकायत नहीं आई है। अगर पीड़ित परिवार कोई मामला दर्ज कराता है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना के बाद हेल्थ से लेकर सरकारी सिस्टम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।