सार
राजस्थान में विधानसभा शुरू होते ही प्रदेश में हुए पेपर लीक मामले को लेकर हो गया बवाल। भाजपा के नेताओं ने सीएम अशोक गहलोत को घेरा। आरपीएससी पेपर लीक मामले में विपक्ष सीबीआई जांच की मांग कर रहे।
जयपुर (jaipur). राजस्थान में यह साल गहलोत सरकार का आखरी साल है। पांचवे साल का आखिरी बजट अगले महीने आठ तारीख को पेश किया जाना है। इस बजट सत्र से पहले गहलोत सरकार की आज से अग्नि परीक्षा शूरू हो गई है। गहलोत सरकार का यह बजट सत्र पंद्रह विधानसभा का आठवां सत्र होगा। आज से शुरू होने वाला यह सत्र अगले महीने देर तक जारी रहने वाला है। इस सत्र में सबसे ज्यादा हंगामा होना है। विधानसभा शुरू होते ही बवाल भी हो गया। सदन में विपक्ष ने सरकार पर पेपर लीक करने वालों को बचाने के आरोप लगाए और हंगामा कर दिया। उसके बाद अब इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है।
सदर शुरू होते ही नारेबाजी करने लगे बीजेपी के नेता, गहलोत गुट के नेता भी उठ खड़े हुए
दरअसल पिछले महीने सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से अब तक इस मामले ने सरकार की नाक में दम किए रखा है। सरकार ने इस मामले में अब तक 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उसके बाद भी विपक्ष है कि मानने को तैयार नहीं है। सरकार से अब इस मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की जा रही है। विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि सरकार की खुद की भी इस मामले में मिली भगत है।
सदन में मचा बवाल
विपक्ष की कई पार्टियों का कहना है कि सरकार पेपर लीक करने वाले बड़े लोगों को बचाने पर लगी हुई है। विपक्ष यानि भाजपा के साथ, रालोपा पार्टी के नेताओं ने भी सदन में बवाल मचा दिया। इस बीच फसल खराबे का मामला भी उठा और फसल खराब होने से दुखी किसानों को मुआवजे की मांग की गई। विपक्ष के नेता वेल में आ गए और जमकर नारेबाजी करते रहे।
यह भी पढ़े- केंद्र सरकार की इस रिपोर्ट ने बढ़ा दिया CM अशोक गहलोत का मान, राजस्थान की पूरे देश में बनी 2nd रैंक