सार
राजस्थान में पिछले साल हुई आरपीएससी परीक्षा में शामिल फरार दो आरोपियों में से एक भूपेंद्र सारण को बैंगलोर से अरेस्ट कर लिया गया है। राजस्थान पुलिस आज उसको उदयपुर लेकर आई है। यहां कोर्ट में पेश करने के बाद उसको रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
जयपुर (jaipur). पिछले साल नवम्बर के महीने में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा (RPSC) में पेपर लीक करने वाला एक लाख का ईनामी मास्टरमाइंड भूपेन्द्र सारण आखिर अरेस्ट कर लिया गया है। भूपेन्द्र बैंगलुरू आया था और वहां पर अपने किसी रिश्तेदार के यहां हवन कराना चाह रहा था। हवन कराने के लिए सामान गुप्त रूप से जोधपुर से भेजा गया था । लेकिन पुलिस को सूचना मिल गई और आखिर उसे धर लिया गया। हवन धरा का धरा रह गया।
पुलिस को इसलिए तलाश थी आरपीएसी पेपर लीक आरोपी भूपेन्द्र की
दरअसल शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षा से ठीक पहले लीक कराने के मामले में पुलिस ने साठ लोगों को अरेस्ट किया। इनमें पेपर हल कराने वालों से लेकर, उनके परिवार वाले, अभ्यर्थी और अन्य लोग शामिल थे। चलती बस में पेपर लीक हो गया था। इस मामले में सुरेश और भूपेन्द्र की पुलिस को तलाश थी। दोनो फरार हो गए थे। कुछ दिन जयपुर में फरारी काटने के बाद पता चला कि दोनो राजस्थान से फरार हो गए थे। यह भी चर्चा चला थी कि दोनो नेपाल के रास्ते बैंकाक भाग गए। लेकिन अब सुरेन्द्र को अहमदाबाद से बैंगलुरू आने के दौरान बैंगलुरू में अरेस्ट किया गया है। उसके उपर कुछ सप्ताह पहले ही एक लाख का इनाम रखा गया था।
हवन करने के बाद फरार होने की तैयारी में था पेपर लीक का आरोपी
जोधपुर पुलिस को इनपुट मिला था की एक आरोपी बैंगलोर में है। उसके बाद इसकी सूचना एसओजी को दी गई। एसओजी और जोधपुर पुलिस ने मिलकर उसे अरेस्ट किया और अब उसे उदयपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। आज सवेरे उदयपुर पुलिस उसे लेकर उदयपुर पहुंची है। दरअसल उसके खिलाफ उदयपुर मे ही केस दर्ज था और अब केस भी वहीं चलेगा। अब उसे आज कोर्ट में पेश कर कई दिनों का रिमांड लिया जाएगा और सबसे बड़ा सवाल होगा कि सुरेश ढाका कहां है। सरकार ने सुरेश और भूपेन्द्र की सम्पत्ति भी जब्त कर ली है और उसे नष्ट तक कर दिया गया है।
मास्टर माइंड भूपेन्द्र सारण को बैंगलुरू में गिरफ्तार करने के बाद आज सवेर उदयपुर लाई है पुलिस, आज कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ, कि पेपर लीक में कितने करोड़ हुई थी डील, इसका पूरा पैसा कहां गया।
इसे भी पढ़े- राजस्थान से बड़ी खबर: RPSC परीक्षा का पेपर लीक वाले मास्टरमाइंड सुरेश ढाका की कोचिंग पर चलेगा बुलडोजर!