सार
राजस्थान में कुछ ही समय बाद आईपीएल का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है लेकिन इससे पहले ही टीम मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस बोली हम जांच कर रहे हैं, कांग्रेस नेता ने उठाया बड़ा मुद्दा।
जयपुर (jaipur news). भले ही गुरुवार 11 मई के दिन राजस्थान रॉयल्स की टीम मैच खेलने कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मैच खेल रही हो। लेकिन इस मैच से पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज होने की तैयारी चल रही है। कांग्रेस के ही एक नेता ने राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी है और अब पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। जांच पड़ताल करने के बाद ही वह इस मामले में मुकदमा दर्ज करेंगे। राजस्थान रॉयल्स का रविवार 14 मई को जयपुर में एक और मैच है और यह मैच जयपुर के s.m.s. स्टेडियम में खेला जाना है। यह पूरा मामला मैच के मुफ्त पास को लेकर भी बताया जा रहा है।
राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष ने पुलिस में की शिकायत
दरअसल राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सुशील पारीक ने आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिकायत जयपुर की ज्योति नगर थाने में दी है। पारीक ने गुरुवार दोपहर में मीडिया को जानकारी दी कि राजस्थान रॉयल्स के पदाधिकारी राजीव खन्ना और उनके स्टाफ ने सुशील पारीक और उनके स्टाफ के साथ बदतमीजी की और अपना रुतबा दिखाकर माहौल बनाने की कोशिश की।
इस मामले के चलते उठा विवाद
पिछले दिनों एसएमएस स्टेडियम से इस तरह की खबरें आई थी कि राजस्थान युवा बोर्ड से ताल्लुक करने वाले कुछ नेताओं ने राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट को फ्री पास देने के लिए बाध्य किया और उसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ। राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट ने इस बारे में मीडिया को किसी तरह की की जानकारी नहीं दी। लेकिन आज राजस्थानी युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील कुमार पारीक ने मीडिया के सामने अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुद्दा फ्री पास का नहीं है मुद्दा राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट की दादागिरी का है। उन लोगों ने हमारे स्टाफ के साथ बदतमीजी की। मैनेजमेंट के जो पदाधिकारी है वह लोग भी इस बदतमीजी में शामिल रहे। मामला ज्यादा बढ़ चुका है। इस कारण इस पूरे घटनाक्रम के बारे में आज ज्योति नगर थाने को शिकायत दी है। अभी प्रदेश की राजधानी जयपुर में 14 मई को भी रॉयल्स का मैच है, लेकिन यह मुद्दा इस मैच के बाद भी जारी रहने वाला है।
उल्लेखनीय है कि इस बार राजस्थान रॉयल्स के सभी मैचों से पहले फ्री पास को लेकर विवाद बड़ा है। पार्टी से ताल्लुक रखने वाले कई बड़े-बड़े नेताओं तक को फ्री पास नहीं दिए गए हैं। फ्री पास के चक्कर में ही खेल मंत्री अशोक चांदना ने वीवीआईपी और वीआईपी बॉक्स पर ताले लगा दिए थे। बाद में राजस्थान रॉयल्स के पदाधिकारियों ने और पुलिस ने मिलकर खेल मंत्री से रिक्वेस्ट की तब जाकर इन बॉक्स के ताले खोले गए थे। राजस्थान रॉयल्स के इस बार जयपुर में 5 मैच हुए हैं और हर मैच से पहले बड़े विवाद सामने आए हैं।
इसे भी पढ़े- राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता के मैच से पहले चीयर लीडर्स के साथ बड़ी घटना, एयरपोर्ट पर ही लड़कियों को पुलिस ने रोका