सार
राजस्थान के जादूगर कहे जाने वाले CM गहलोत का जादू उन पर ही उल्टा पड़ गया। विधानसभा सत्र में गलत बजट पेश होने कके कारण हुआ हंगामा। इसके चलते बजट कार्य में लगे अधिकारियों को सरकार की तरफ से बुलावा भेजा गया है। कई अफसरों की नौकरी खतरें में आई।
जयपुर ( jaipur). राजस्थान विधनसभा की कार्रवाई इस बार दूसरी बार स्थगित हुई है। दूसरी बार वह भी बजट में और वह भी एक ही घंटे में। सीपी जोशी पहली बार सदन की कार्रवाई स्थगित करने के बाद फिर से आसन पर आए तो उनके आने के बाद फिर से हंगामा हो गया। सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान के लिए गलत इतिहास बन गया है। यह सही नहीं हो रहा है। अब बजट (rajasthan budget 2023) को पेश करने दिया जाए और कार्रवाई को आगे बढने दिया जाए।
विधानसभा स्पीकर ने बजट पेश करने को कहां
सीपी जोशी ने कहा कि मैं माफी मांगता हूं आप ऐसा नहीं करे और बजट को पेश करने दे। उन्होंने इस दौरान बीजेपी को कहा कि आप आदर्श सिद्वातों की बात करने वाली पार्टी हो...। इस बीच सीएम ने कहा कि मेरे पास आज सवेरे छह बजे बजट आया था। इसमें पहला ही पेज पुराना कैसे लग गया, यह मुझे पता नहीं है। सीएम ने कहा कि आप सभी को जो बजट की काॅपी दी जा रही है वह सही दी गई हैं। बजट की पुरानी काॅपी के लिए मैं माफी मांग चुका हूं।
बजट 2023 की गलती पर सरकार ने अफसरों को किया तलब
राजस्थान के इतिहास में बजट को लेकर हुई इतनी बड़ी गलती के बाद सरकार ने चीफ सैकेट्री और वित्त विभाग के अफसरों को तलब किया है। क्योंकि सीएस की देखरेख में ही पूरा बजट तैयार किया गया है। ऐसे में अब कई अफसरों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। बता दें कि चीफ सैकेट्री यानि प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव यानि सीनियर आईएएस अफसर ऊषा शर्मा पर गाज गिरना तय है।
कांग्रेस सरकार को पढना था बजट 2023 पढ़ा गया पुराना बजट
भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया ने कटाक्ष किया कि वित्त मंत्री ही राजस्थान का बजट गलत पढ़ गए, यह कैसे संभव है। आखिर दूसरा कागज यहां पर कैसे आ गया। उधर कटारिया के बैठते ही अन्य भाजपा नेताओं ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी और इस नारेबाजी के बाद बहुत से नेता वैल में आ गए। हंगामा ज्यादा बढ़ गया तो सीपी जोशी ने फिर से सदन की कार्रवाई स्थिगित कर दी। पंद्रह मिनट के लिए इस कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया।
इसे भी पढ़े- Rajasthan Budget 2023: CM गहलोत की एक गलती और पूरे देश में Viral राजस्थान बजट...बाद में माफी मांगी
राजस्थान के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी गलती, CM अशोक गहलोत ने पढ़ दिया पुराना बजट