सार
राजस्थान में ये साल चुनावी साल है। विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी पिछले कुछ महीनों से कई बार प्रदेश की यात्रा कर चुके है। इस बार वे शेखावटी को साधने के लिए करेंगे सीकर का दौरा। यही वो इलाका जहां पिछले चुनाव में सभी सीटें हार चुकी भाजपा।
जयपुर (jaipur News). राजस्थान में विधानसभा चुनाव में 5 महीने से भी कम समय बचा है। इसी बीच राजस्थान में भाजपा ने अभी से ही अपनी स्ट्रोम प्रचार नीति शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव के प्रचार को लेकर ही राजस्थान में बीते दिनों अजमेर में और बीकानेर में प्रधानमंत्री का दौरा रहा। प्रधानमंत्री ने इन दोनों संभागों में सभा कर के अपने वोटर्स को साधा। अब प्रधानमंत्री राजस्थान में नए संभाग सीकर को साधने आ रहे हैं। सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जुलाई को प्रस्तावित दौरा है।
सीकर में पीएम मोदी किसानों के खाते में ट्रासंफर करेंगे सम्मान निधि
इस प्रस्तावित दौरे को लेकर आज केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सीकर पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और सीकर के जिला खेल स्टेडियम में होने वाली सभा के लिए स्टेडियम का जायजा भी लिया। कैलाश चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि सीएम यहीं से किसान सम्मान निधि और पीएम प्रणाम योजना का पैसा रिलीज करने वाले हैं। हालांकि इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी एक आम सभा को भी संबोधित करने वाले हैं। वही आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से करीब 11.5 करोड़ किसानों के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने वाले हैं।
पीएम मोदी के स्वागत के लिए शुरू हुई तैयारियां
अब आज से ही सीकर के जिला खेल स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस स्टेडियम में बनने वाले स्टेज में भी बदलाव किया गया है। वही तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं इसके अतिरिक्त एक इंडोर स्टेडियम में भी कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। भाजपा के नेताओं का दावा है कि इस कार्यक्रम में करीब दो लाख लोगों की भीड़ रहेगी। आपको बता दें कि सीकर हाल ही में सीएम अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक नया संभाग बना है। जिसके अंदर सीकर झुंझुनू चूरू और नीमकाथाना जिला शामिल है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां सभा कर चारों जिलों के वोटर को साधना चाहते हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 4.5 साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान सीकर में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। ऐसे में दावा किया गया था कि सीकर में भाजपा एकतरफा जीत हासिल करेगी लेकिन प्रधानमंत्री की सभा होने के बावजूद भी परिणाम काफी निराशाजनक रहा सीकर में एक भी विधानसभा सीट पर भाजपा का प्रत्याशी जीत नहीं पाया।
इसे भी पढे़ं- पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को कर रहे राजस्थान का दौरा, अजमेर में करेंगे जनसभा, आने की वजह है खास