सार
राजस्थान में हुए लंबे विवाद और ट्रायल के बाद आखिरकार कल से यानि 12 अप्रैल से वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से करेंगे। जानिए इसके लिए कितना भुगतान करना होगा और किन किन जिलों में होग स्टॉपेज।
जयुपर (jaipur). आखिरकार राजस्थान में हुए लंबे विवाद और ट्रायल के बाद कल से वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से करेंगे। इसके अलावा राजधानी जयपुर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद ट्रेन में सफर करने वाले हैं। आज तैयारियों को जयपुर रेलवे स्टेशन पर अंतिम रुप दिया जा रहा है।
राजस्थान से दिल्ली के बीच यहां यहां लेगी स्टॉपेज
उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुताबिक अजमेर दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर से सुबह 6:20 पर रवाना होकर जयपुर अलवर और गुड़गांव होते हुए 11:35 पर दिल्ली कैंट पहुंचेगी। जो जयपुर में 5 मिनट और इसके अलावा अजमेर और गुड़गांव में केवल दो 2 मिनट रुकेगी। यह ट्रेन जयपुर में सुबह 7:50 पर पहुंचेगी। और यहां से 7:55 पर अलवर के लिए रवाना हो जाएगी। जो अलवर सुबह 9:35 पर पहुंचेगी। इसके बाद यहां ट्रेन का 2 मिनट ठहराव होगा और ट्रेन फिर 11:15 बजे के करीब ट्रेन गुड़गांव पहुंचेगी फुल विराम यहां भी ट्रेन 2 मिनट रुकेगी और फिर दिल्ली कैंट 11:35 पर पहुंचेगी।
जयपुर रेल मंडल का स्टॉफ करेगा काम
वापसी में यही ट्रेन शाम 6:40 पर दिल्ली कैंट से अजमेर के लिए रवाना होगी। जो रात 10:00 बजे के करीब जयपुर पहुंचेगी। और यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद करीब 11:55 पर अजमेर पहुंच जाएगी। आपको बता दें कि इस ट्रेन का विधिवत उद्घाटन कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:00 बजे के करीब जयपुर रेलवे स्टेशन पर वर्चुअल तरीके से करेंगे। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद भी इस ट्रेन में कल सफर करने वाले हैं। आखिरकार लंबे समय तक चले विवाद के बाद ट्रेन में काम करने वाले स्टाफ भी जयपुर रेल मंडल का ही होगा।
इतना इतना किराए का करना होगा भुगतान
आपको बता दें कि इस ट्रेन में अजमेर से जयपुर जाने का चेयर कार का किराया 505 जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया ₹970। इसके अलावा अजमेर से दिल्ली सरकार का किराया ₹1085 और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2075, जयपुर से दिल्ली चेयर कार का किराया 880 और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1650 रुपए। इसके अलावा जयपुर से अलवर का किराया चेयर कार का 645 और एग्जीक्यूटिव क्लास का 1175 रुपए। इसके अलावा जयपुर से गुड़गांव का किराया 860 चेयर कार का और 1600 रुपए एग्जीक्यूटिव क्लास का रहेगा।
इसे भी पढ़े- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: राजस्थान में शुरू होने से पहले ही विवादों में वंदे भारत ट्रेन, वजह बड़ी ही दिलचस्प