- Home
- States
- Rajasthan
- एक साथ 2 शाही शादियों का गवाह बना राजस्थानः एक तरफ हो रही मंत्री की बेटी तो दूसरी तरफ बिजनेस टायकून के बेटे की
एक साथ 2 शाही शादियों का गवाह बना राजस्थानः एक तरफ हो रही मंत्री की बेटी तो दूसरी तरफ बिजनेस टायकून के बेटे की
- FB
- TW
- Linkdin
जयपुर ( jaipur).देश का सबसे महंगा होटल रामबाग पैलेस होटल जो जयपुर शहर में स्थित है, रामबाग होटल पैलेस के एक सुइट का किराया 15 लाख रुपए से भी ज्यादा है । इस होटल में आज एक शाही शादी हो रही है यह शादी हॉटस्टार ऐप के प्रेसिडेंट के बेटे की शादी है।
हॉटस्टार ऐप के प्रेसिडेंट का नाम के माधवन है और उनके बेटे का नाम गौतम माधवन है । गौतम माधवन की शादी आज है और शादी से पहले संगीत सेरेमनी और अन्य कार्यक्रम आज ही आयोजित किए जा रहे हैं ।
इस शादी में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड और टॉलीवुड के सितारे होटल में है । बॉलीवुड स्टार्स ने आमिर खान ,करण जौहर, सिंगर शंकर महादेवन समेत कई बड़े सुपरस्टार हैं। वहीं साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल भी इस शादी में शामिल हुए हैं।
मोहनलाल और आमिर खान ,करण जौहर के साथ इस शादी में डांस करते हुए दिखाई दिए। करण जौहर ने स्टेज पर से गौतम माधवन और उनकी होने वाली पत्नी को बधाइयां दी शादी। इस शादी से जुड़े हुए तमाम आयोजनों के लिए रामबाग पैलेस होटल के साथ ही जय महल पैलेस होटल भी बुक किया गया है।
शादी में शामिल होने के लिए साउथ के सुपरस्टार कमल हासन भी आज दोपहर में जयपुर पहुंचे। कुछ देर पहले ही बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। वह भी रामबाग पैलेस होटल पहुंचे।
इस शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड और साउथ के कई सुपरस्टार आ रहे हैं। शाम तक जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में स्टारस का आना-जाना जारी रहने वाला है । इस शादी में होने वाला हर आयोजन अलग थीम पर है ।
उल्लेखनीय है कि आज राजस्थान में इस शाही शादी के अलावा एक और शाही शादी है । वह नागौर के खींवसर कोर्ट में हो रही है । यह शादी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैरोन की है । उनकी शादी कनाडाई मूल के अर्जुन भल्ला के साथ हो रही है । दिसंबर 2021 में खींवसर कोर्ट में ही दोनों ने सगाई की थी । उसके बाद से ही सभी लोग शादी की तारीख का इंतजार कर रहे थे।