सार
कहते हैं मौत कब और कहां किसे आ जाए यह कई नहीं जानता। जयपुर मे कुछ ऐसा ही हुआ, जहां हजारों बच्चों की एक महिला टीचर की एक्सीडेंट में मौत हो गई। पूरे स्कूल में मातम पसरा हुआ है। वह रोज की तरह आज भी स्कूल जा रही थी।
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिस स्कूल टीचर का इंतजार सैंकड़ों बच्चे और पूरा स्कूल कर रहा था , कुछ ही देर में टीचर की मौत की खबर पहुंची तो हर कोई दंग रह गया। लाश की हालत देखी तो कलेजा फट गया । घटना मनोहर थाना क्षेत्र की है।
स्कूल जा रही थी टीचर...लेकिन रास्ते में मौत
पुलिस ने बताया कि स्कूल टीचर निशा शर्मा अपने पति चेतन के साथ स्कूल की तरफ जा रही थी। पति चेतन शर्मा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था । वह हर रोज अपनी पत्नी को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जाता था । स्कूल छोड़ने जाने के दौरान अचानक कंक्रीट पर स्कूटी फिसल गई और पीछे से आ रहे ट्रक ने निशा का सिर कुचल दिया। चेतन बाल बाल बचा। निशा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।
मां को याद कर रोए जा रही बच्ची
निशा और चेतन की शादी 2016 में हुई थी । 2022 में निशा थर्ड ग्रेड शिक्षक के पद पर चुनी गई । मनोहरपुर क्षेत्र में ही लखेर गांव में वह सरकारी स्कूल में टीचर थी। निशा की 6 साल की बेटी है । वह अपनी मां को याद करते हुए लगातार रोए जा रही है। इस घटना के बाद से परिवार और स्कूल में गम का माहौल है।