सार

जयपुर से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां पति और ससुराल वालों ने दहेज के कारण बहू के साथ जानवरों की तरह बर्ताव कर उसे मार डाला। पिता बोले-हमने जिस बेटी को राजकुमारी की तरह पाला, उसे राक्षस दामाद ने तड़पा-तड़पाकर मौत के घाट उतार दिया।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में पुलिस ने पंकज शर्मा नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पत्नी की हत्या समेत दहेज और अन्य मामलों को लेकर पंकज की गिरफ्तारी हुई है । अक्सर दहेज के मामलों में पुलिस गिरफ्तारी करने से पहले कमेटी का गठन करती है और इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही गिरफ्तारी करती है। पंकज की गिरफ्तारी के पहले भी यही हुआ और आखिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

चार साल पहले पिता ने दुल्हन बनाकर किया था विदा

विद्याधर नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि नवंबर 2019 में श्वेता शर्मा की शादी पंकज शर्मा के साथ हुई थी। श्वेता के पिता हीरा शंकर शर्मा ने 31 जनवरी 2023 को बेटी की मौत के बाद केस दर्ज कराया था। हीरा शंकर ने पुलिस को कहा था कि उन्हें सिर्फ फोन पर यह सूचना दी गई कि श्वेता की तबीयत खराब है , उसे अस्पताल लेकर गए हैं। अस्पताल पहुंचे जब तक श्वेता की मौत हो चुकी थी ।

गर्भवती होने के बाद भी जानवरों से भी बुरा बर्ताव किया जाता था

अपनी मौत से कुछ दिन पहले श्वेता लगातार परेशान थी । वह चोरी छुपे फोन पर बात करके ससुराल वालों की सारी करतूत बताती थी। पिता हीरा शंकर बोले हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि बेटी की यह हालत होगी । उन्होंने कहा कि बेटी को जहर देकर मार दिया गया । उससे जानवरों से भी बुरा बर्ताव किया जाता था। आए दिन उसके शरीर पर चोट दिखती थी । उसे गर्भवती होने के बाद भी बुरी तरह मारा-पीटा जाता था ।

पति इतना बड़ा हैवान कि पिता से भी नहीं मिलने देता

हमने कई बार पैसे देने और बेटी को घर भेजने की बात भी कही, लेकिन दामाद पंकज शर्मा पर पता नहीं क्या जुनून सवार था कि वह और उसका भाई मिलकर मेरी बेटी को जान से मार देना चाहते थे । पिता ने पुलिस को बताया कि सवा साल पहले वह आखरी बार दिवाली के मौके पर बेटी से मिलने गए थे। वहां पर दामाद ने ससुर से हाथापाई करने की कोशिश की और उनको यहां तक कह दिया कि वह उनके हाथ पैर तोड़ देगा । बेटी से बड़ी मुश्किल से मुलाकात कराई गई ।

पित का दर्द-हमने पलकों पर पाला था और उसने मार दिया

हीरा शंकर ने कहा कि हमने हमारी बेटी को घर पर कभी यह एहसास नहीं होने दिया कि वह बेटी है । लेकिन ससुराल जाकर वह हार गई । पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद फिलहाल पंकज शर्मा को अरेस्ट किया है । परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।