सार
राजस्थान में शादी के नाम पर ठगी करने का अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक ऐसी गैंग के बारे में खुलासा हुआ जो लड़की की शादी कराने के बाद ससुराल की पूरी प्रॉपर्टी के कागजात तैयार करवाकर उसे हड़प लेते हैं।
जयपुर. आमतौर पर हम ठगी की कई कहानियां सुनते हैं कोई नौकरी लगवाने के नाम पर तो कोई जाली दस्तावेज बनवा कर लाखों रुपए की तो कोई फ्रॉड कंपनी के झांसे में लेकर करोड़ों रुपए लेता है। लेकिन राजस्थान के जोधपुर जिले से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसके बारे में सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल यहां की पुलिस ने एक महिला सहित कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें लुटेरी ससुराल गैंग के नाम से जाना जाता है। इन्होंने अपनी ही बेटी के ससुराल की प्रॉपर्टी के कागजात तैयार करवाकर प्रॉपर्टी हड़पने की कोशिश की थी।
शादी करते ही मकान पर कर लेते हैं कब्जा
जोधपुर की महामंदिर पुलिस थाना अधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि राधेश्याम मुंदड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई कि उन्होंने अपने बेटे की शादी 2021 में की थी। शादी के बाद से ही लगातार उनके बेटे और बहू के बीच विवाद होता रहा। बहुत कुछ दिनों बाद ही पीहर चली गई। जहां उसने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया। बहू ने अपने ससुराल की संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी डाक्यूमेंट्स बनवा कर एक 5 मंजिल की बिल्डिंग पर अपना मालिकाना हक बताया और अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवा दिया।
पूरा परिवार कई लोगों को ठग चुका है
पुलिस ने जब मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पुलिस को डॉक्यूमेंट ही फर्जी मिले। हालांकि जब आरोपियों को इस बात का पता चला तो उन्होंने हाईकोर्ट पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी पर ही रोक लगवा ली। इसके बाद पहले तो पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी से हटवाया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल अब पुलिस इन आरोपियों से तलाश में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूरा परिवार इसी तरह के करीब एक दर्जन से ज्यादा अलग-अलग जिलों में ठगी कर चुका है।