सार

राजस्थान में पेपर लीक मामले प्रदेश सरकार की कोचिंग संचालकों के खिलाफ कार्रवाही लगातार जारी है। आज के दिन भी कोचिंग बिल्डिंग पर बुलडोजर जमकर गरज रहा है। इसके चलते कोचिंग संचालकों में दहशत फैली हुई है।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में पिछले महीने दिसम्बर के महीने में शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सरकार इतने गुस्से में है कि सरकार ने भवन गिराना शुरू कर दिए हैं। जयपुर में आज पीजा पंजा (बुलडोजर ) ऐसा गरजा कि पांच करोड़ रुपए के भवन को खंडर कर दिया। देखते ही देखते चार मजिल के कोचिंग को कंकड़ पत्थर का ढेर बना दिया। यह एक्शन जयपुर विकास प्राधिकरण यानि जेडीए ने लिया है और जयपुर में कोचिंग का गढ़ कहे जाने वाले गुर्जर की थड़ी में तबाही मचा दी गई है।

क्यों गिरा रही है राजस्थान सरकार कोचिंग भवनों को

दरअसल पूरा घटनाक्रम सुरेश ढाका नाम के एक व्यक्ति के ईद गिर्द घुमता है। सुरेश ढाका वो है जिसने पिछले महीने शिक्षक भर्ती परीक्षा में जीके का पेपर लीक कराया था। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी। उसके बाद परीक्षा की अगली तारीख इस महीने 29 जनवरी को दी गई है। पेपर लीक कराने के बाद सुरेश और उसका साथी भूपेन्द्र तो फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने उनके परिवार समेत साठ लोगों को अरेस्ट कर लिया। सुरेश का गुर्जर की थडी इलाके में अधिगम के नाम से कोचिंग था उसे सरकार ने गिरा दिया।

नक्शा अप्रूव नहीं था फिर भी बन रही थी बिल्डिंग

अब अधिगम के पास ही एक पांच मंजिल के भवन को गिरा दिया गया है। वह कोचिंग के लिए तैयार किया जा रहा था। उसका काम साल 2020 से चल रहा था। जेडीए का कहना है कि उसका नक्शा ही अप्रूव नहीं था, जबकि भवन के मालिक का कहना है कि सभी तरह से उसके कागजात पूरे हैं। अब इस करीब पांच से सात करोड़ की बिल्डिंग को धूल चटा दी गई है। इस बीच आसपास स्थित करीब पचास से भी ज्यादा कोचिंग संचालकों में दहशत है। किसी का भवन पांच करोड़ का है तो किसी का पंद्रह करोड़ रूपए का भवन है। ऐसे में अब कोचिंग संचालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।