Jaipur Theft Case : जयपुर में 1.50 करोड़ की सनसनीखेज चोरी का मास्टरमाइंड अभिषेक सिंह आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। फरारी के दौरान वह यूट्यूब पर क्राइम सीरियल देखकर पुलिस से बचता रहा। उसने चुराए पैसों से डंपर खरीदा और पत्नी के गहने छुड़ाए।
Jaipur News : जयपुर में 1.50 करोड़ रुपए की बड़ी चोरी का मास्टरमाइंड आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। करीब सवा साल तक पुलिस को चकमा देने वाला आरोपी अभिषेक सिंह (27) विद्याधर नगर थाना पुलिस की गिरफ्त में आ गया। आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह लगातार राज्यों की सीमा बदलकर फरारी काट रहा था। पुलिस के अनुसार, चोरी के रुपए से अभिषेक ने डंपर खरीद लिया था, ताकि वह अपना बिजनेस सेट कर सके। इतना ही नहीं, उसने अपनी पत्नी के बैंक में गिरवी रखे गहनों को भी छुड़वा लिया। इस वारदात में शामिल एक युवती समेत चार लोगों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी थी, लेकिन मास्टरमाइंड लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था।
जयपुर के इस अस्पताल के पास छिपा था आरोपी
विद्याधर नगर SHO राकेश खांलिया की टीम ने तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपी का लोकेशन जगतपुरा क्षेत्र में पाया। बोम्बे हॉस्पिटल के आसपास 30 से अधिक इमारतों में तलाशी अभियान चलाया गया। आखिरकार मोजिका अल्टिका बिल्डिंग से आरोपी को दबोच लिया गया।
यू-ट्यूब से सीखी ‘क्राइम की ट्रिक’
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि अभिषेक सिंह लगातार यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर क्राइम सीरियल देखता था। इससे उसने पुलिस की कार्यप्रणाली समझी और फरारी के दौरान अपने ठिकाने बदलता रहा। उसके खिलाफ हत्या, अपहरण और आर्म्स एक्ट के कई मामले पहले से दर्ज हैं।
जयपुर पुलिस ने बताया कैसे बनाया था वारदात का प्लान
- पुलिस ने बताया कि चोरी की साजिश ऑफिस स्टाफ विजय कुमार टांक के जरिए बनी थी। दरअसल, टांक अपने ऑफिस की अलमारी घर पर रखता था, जिसमें कंपनी के कागजात और भारी कैश रखा था। टांक द्वारा बनाए गए वीडियो से साहिल नामक युवक को अलमारी में रखी रकम की जानकारी मिली। साहिल ने यह राज अभिषेक को बताया और यहीं से चोरी की प्लानिंग शुरू हुई।
- गैंग में शामिल युवती दीप्ति को पहले विजय से दोस्ती करने का काम सौंपा गया। धीरे-धीरे उसका घर पर आना-जाना बढ़ा। वारदात की रात दीप्ति ने विजय को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और बाकी साथियों को बुलाकर अलमारी उठा ले गई। बाद में अलमारी को तोड़कर रकम का बंटवारा कर दिया गया।
पहले ही हो चुके थे चार आरोपी गिरफ्तार
- इस मामले में पुलिस अब तक प्रभाती देवी, इमरान खान, साहिल पीर और अमित कुमार कस्बां को गिरफ्तार कर चुकी थी। उनके पास से 63 लाख रुपए बरामद भी हुए थे। अब मास्टरमाइंड अभिषेक के पकड़े जाने के बाद पुलिस बाकी रकम की बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
- डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा के अनुसार, यह गिरफ्तारी जयपुर पुलिस की बड़ी सफलता है। लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी अब जेल की सलाखों के पीछे है और उससे आगे की पूछताछ जारी है।
