सार

राजस्थान में मार्च के महीने से चला आ रहा बारिश का दौर थम गया है। जिसके चलते गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसके साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान में बना सिस्टम से प्रदेश में तपन बढ़ा रहा है। चक्रवाती तूफान मोचा का भी नहीं दिखेगा असर।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में हाल ही में एक के बाद एक सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है। राजस्थान में आज मौसम साफ होना शुरू हो गया है। मौसम साफ रहने के चलते राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी होना भी शुरू हो चुकी है। राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में तो तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है। फिलहाल राजस्थान में अगले 10 दिन इस भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा।

इन जिलों में बढ़ने लगा गर्मी का पारा

बात करें यदि राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान की तो जोधपुर जिले के फलोदी, बाड़मेर और धौलपुर में तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। वहीं करीब 10 जिलों में तापमान 38 डिग्री के ऊपर पहुंच गया। ऐसे में जाहिर है कि मौसम शुष्क रहने के साथ-साथ तापमान में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी रहेगा। इसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक साइक्लोन सिस्टम बन रहा है जिससे प्रदेश में और भीषण गर्मी पड़ेगी।

आने वाले 10 दिनों में पड़ेगी भीषण गर्मी

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद अब मौसम शुष्क हो चुका है। वहीं आगामी 10 दिनों तक राजस्थान में कोई भी चक्रवात प्रभावी तरीके से एक्टिव नहीं होगा। ऐसे में यहां बारिश की गतिविधियां शुरू हो ऐसा अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। इसके चलते हीटवेव चलने की संभावना है। वहीं बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान मोचा का भी असर प्रदेश में नहीं होगा। हालांकि 20 मई बाद प्रदेश के मौसम में एक लोकल चक्रवात एक्टिव हो सकता है। यदि वह प्रभावी रहता है तो राजस्थान में एक बार फिर बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती है।

वहीं यदि बात करें राजस्थान के मौसम विभाग के आंकड़ों की तो इस बार राजस्थान में गर्मी काफी कम दिन रही है। क्योंकि अप्रैल का पूरा महीना तो बारिश में ही चला गया। वहीं अब यदि 20 मई बाद भी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां शुरू होगी तो जून महीने में भी राजस्थान में प्रचंड गर्मी का असर नहीं देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़े- 9 मई से देश में असर दिखाएगा तूफान मोचा, 80 की स्पीड से चल सकती हैं हवाएं, जानिए किन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम