सार
राजस्थान की राजधानी जयपुर में ऐसा अंध-तूफान चला कि कई लोगों के घर टूट गए। वहीं अंधड़ के कारण लोहे की टीन चार मंजिला से तीर की तरह बच्चे और मां पर गिरी। जिससे मासूम के दोनों पैर कट गए। मां ने
जयपुर (राजस्थान). जयपुर में तेज आंधी और अधंड़ ने आठ साल के बच्चे के सामने जीवन भर का संघर्ष पैदा कर दिया। अंधड़ के कारण लोहे की भारी भरकम टीन तीर की तरह बच्चे और मां पर गिरी। मां और बच्चे दोनो को गंभीर चोटें आई। मां ने बच्चे को धक्का मारा, उसका गला और सिर तो बच गया लेकिन उसके दोनो पैर कट गए। एड़ी के पास पैर की हड्डी तक कट गई है। मां के भी गंभीर चोटें आई हैं और अब परिवार सदमे में है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब बच्चे के पिता ने जयपुर के माणक चौक थाने में केस दर्ज कराया है।
बेटे को साथ सड़क पर सब्जी खरीद रही थी मां
दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने बताया कि शनिवार को जयपुर में भारी अधंड़ आया था। इस दौरान गोविंद देव जी के मंदिर के पीछे स्थित जनता मार्केट सब्जी मंडी में बड़ा हादसा हुआ। मंडी में सब्जी खरीद रहे जितेन्द्र कुमार की पत्नी और आठ साल के बच्चे पर भारी भरकम टीन गिरी। चार मंजिला मकान की छत पर एक ओपन जिम में यह टीन लगी हुई थी और लोहे की वजनी गार्डर से इसे पैक किया गया था। मां ने यह टीन देखी और बच्चे की ओर जाती दिखी तो मां ने बच्चे को धक्का मार दिया ।
मां ने मासूम को बचा लिया...लेकिन पैर कट गए
टीन बच्चे के सिर में तो नहीं धंसी लेकिन बच्चे के दोनो पैर कट गए। बच्चे का जीवन तो मां ने बचा लिया लेकिन पैर नहीं बचा सकी। अब मासूम बच्चा बैड पर है। उसे जिंता है कि उसके पैर कभी काम भी कर सकेंगे या नहीं। उधर बच्चे क पिता जितेन्द्र ने इस मामले में मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बेशर्म मकान मालिक ने तीन दिन से फोन बंद कर रखा हैं। आज पुलिस आरोपी पक्ष के बयान दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।