सार

आपने पति और पत्नी की लड़ाई होने के चलते तलाक के कई मामले सुने होंगे लेकिन क्या कभी ऐसा कोई मामला सुना है कि सरकारी परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोई पत्नी अपने पति से तलाक ले।

जयपुर. राजधानी जयपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करने की शर्त पर शादी करने और तलाक कोटे का फायदा लेने के लिए तलाक मांगने का मामला सामने आया है। मूल रूप से प्रतापगढ़ की रहने वाली विवाहिता का कहना है कि जयपुर निवासी युवक ने उससे यूपीएससी एक्जाम की तैयारी करने और उसका खर्चा उठाने की शर्त पर शादी की थी।

पत्नी ने मांगा तलाक

शादी के अगले ही दिन विवाहिता ने कहा कि शादी के 1 साल बाद पूरा होने पर आपसी सहमति से तलाक लेंगे। ऐसे में विवाहिता को तलाक लेने पर तलाक कोटे का भी फायदा फायदा मिल जाएगा। लेकिन उस वक्त युवक कुछ नहीं कहा पाया तो पत्नी अपने पीहर चली गई। शादी को एक साल पूरा हुआ तो पति अपनी पत्नी के साथ इस सेलिब्रेट करने गया तो वहां भी पत्नी ने तलाक मांग लिया।

झूटे केस में फंसाने की धमकी

तलाक नहीं देने पर उसने झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। युवक फोटोग्राफी का काम करता है। वही उसकी पत्नी 2016 में जयपुर में पढ़ाई करने के लिए आई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात युवक से हुई और दोनों के बीच लगातार कांटेक्ट होने पर उन्होंने शादी कर ली।

नौकरी कर रही है महिला

आपको बता दे की पत्नी साल 2022 में TSP कोटे से पहले से ही नौकरी लग चुकी है लेकिन उसका कहना है कि वह तैयारी करेगी तो यूपीएससी की तैयारी करेगी। फिलहाल जयपुर की करधनी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।