Jaipur Road Accident Video :जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके के लोहामंडी रोड पर जो हादसा हुआ उसने तबाही मचा दी। नशे में गाड़ी चला रहा ड्राइवर के सामने जो आया उसे वह रौंदते चला गया। कुछ सेकंड के अंदर 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
Jaipur Accident News : जयपुर में सोमवार दोपहर ऐसा भयानक भीषण हादसा हुआ कि पूरे शहर में हाहाकार मच गया। हरमाड़ा थाना इलाके के लोहामंडी रोड पर एक डंपर बेकाबू हो गया। महज कुछ ही सेंकड 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। घायलों को जयपुर के निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल दहला देने एक्सीडेंट के बीच एक ऐसा चमत्कार हुआ कि एक महिला मौत के मुंह से जिंदा बच गई। यानि मौत उसे छूकर निकल गई...इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महिला के 2 साथियों की मौत फिर वह कैसे बची जिंदा?
महिला अपने 2 साथियों के साथ हरमाड़ा थाना इलाके के लोहामंडी रोड पर पैदल चल रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में एक डंपर आया और उसके साथ चल रहे साथियों को चपेट में ले लिया। महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले उसके साथी सड़क पर गिर चुके लोग लाश में तब्दील हो चुके थे। कुछ देर बाद महिला दौड़ते हुए उनके पास पहुंची लेकिन उनकी सांसे थम चुकी थीं। उसे खुद समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वह कैसे इतने भयानक हादसे के बाद जिंदा बच गई। लोग इसे कोई चमत्कार ही मान रहे हैं।
नशे में जयपुर की सड़कों पर डंपर दौड़ा रहा था ड्राइवर
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र ने बताया कि डंपर चालक की पहचान कर ली गई है। आरोपी का नाम कल्याण मीणा है जो जयपुर के विराटनगर का रहने वाला है। वह भी गंभीर रुप से घायल है, फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि वह शराब के नशे में धुत्त था, यानि नशे में डंपर दौड़ा रहा था। जिसके चलते वह आपा खो बैठा और यह हादसा हो गया।
