Jaipur Shocking Case : जयपुर में एक तांत्रिक दंपत्ति ने भूत-प्रेत का डर दिखाकर एक कारोबारी कपल को इस तरह फंसाया कि 3 साल में इलाज और अनुष्ठान के नाम पर उनसे करीब 1 करोड़ रुपए और गहने ऐंठ लिए। 

Rajasthan News : आज का समय डिजिटल और एआई का है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अंधविश्वास में ऐसे जकड़ जाते हैं की उनको कुछ नहीं दिखाई देता। उनका सब उजड़ जाता है तब उन्हें इसका पता चलता है। दरअसल, राजस्थान के जयपुर से अंधविश्वास का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां तांत्रिक दंपत्ति ने एक कपल को भूत-प्रेत का डर दिखाकर ऐसा फंसाया कि उनसे तीन सालो के अंदर एक करोड़ रुपए ऐंठ लिए। जादू-टोने के नाम पर उनकी सारी संपत्ति हड़प ली।

मामला जयपुर जिले के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र का

दरअसल, हैरान कर देने वाला मामला जयपुर जिले के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र का है। जहां पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित अंबिका प्रसाद और उनकी पत्नी विजया शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। तांत्रिक दंपत्ति पर आरोप है कि इन्होंने जादू-टोने के नाम पर एक कारोबारी पति पत्नी को अपने जाल में फंसाकर तीन साल में लगभग 1 करोड़ रुपये ऐंठ लिए हैं।

परिवार का सच बताया तो कपल देने लगा पैसे

पीड़ित ने विद्याधर पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी दिसंबर 2008 में हुई थी। इस समय तक सब ठीक ठाक था। लेकिन साल 2022 में उनको कारोबार में घाटा लगने लगा, वह आर्थिक तंगी से जूझने लगे। इसी दौरान उनकी पत्नी की तबीयत भी खराब होने लगी। तभी उनका संपर्क एक ऐसे दंपत्ति से हुआ जो खुद को तांत्रिक बताते थे। वह हमारे घर आए और कहा कि सब ठीक हो जाएगा, तुम्हारे घर पर निगेटिव एनर्जी यानि भूत प्रेत का साया है। जिसकी वजह से तुम्हें कारोबार में नुकसान हो रहा है और पत्नी की तबीयत बिगड़ रही है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने हमें अपने परिवार के बारे में कुछ ऐसी जानकारियां बताईं जो सिर्फ हमें ही पता था। इसके बाद हम उनके झांसे में आ गए।

इलाज और अनुष्ठानों के नाम पर ऐंठे पैसे

पीड़ित ने बतया कि हम उन पर विश्वास करने लगे। उऩ्होंने मेरी पत्नी को डॉक्टर की दवा लेने से मना कर दिया। कहने लगे वह उसका उपचार करेंगे, उनके पास इसके लिए देसी औषधि’ है, जो बीमारी को जड़ से खत्म करेगी। तांत्रिक दंपती ने नकली इलाज और अनुष्ठानों के नाम पर हमसे बार-बार पैसे लेने लगे। फिर हमें ब्लैकमेल भी करने लगे। इस तरह तीन साल के अंदर पत्नी के सारे गहने ले लिए और करीब 1 करोड़ रुपए हमसे ऐंठ लिए।