सार

राजस्थान के जयपुर शहर से दिल झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। एक युवक ने कंपनी के उच्च अधिकारियों के टॉर्चर से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। जब युवक का शव घर पहुंचा तो दो महीने पहले दुल्हन बनकर आई पत्नी फूटफूट कर रोई। इलाके में पसरा मातम।

जयपुर (jaipur news). 23 साल कुछ महीने का ही तो था अभी मोहित। इसी साल 25 जनवरी को शादी हुई थी, पूरा परिवार खुश था बेटी जैसी नई बहू पाकर। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। दो पेज का सुसाइड़ नोट पत्नी शीतल और परिवार के लिए छोड़कर युवा मोहित ने जान दे दी। उसने अपने मोबाइल फोन में वीड़ियो भी बनाया अपने बयानों का। हालांकि वह फोन पुलिस ने जब्त कर लिया। परिवार में अब मातम ही मातम पसरा हुआ है। जिस कंपनी में वह काम कर रहा था उस कंपनी की एमडी और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जयपुर की कानोता थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुसाइड़ नोट में मोहित ने किए बड़े खुलासे...

जयपुर के कानोता इलाके में रहने वाले मोहित ने सुसाइड़ नोट में अपनी कंपनी की एमडी नीलम और मोहर सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। इस सुसाइड़ नोट के आधार पर मोहित के पिता सागर सिंह ने केस दर्ज कराया है। उन्होने बताया कि बेटे की शादी अभी 25 जनवरी को तो हुई थी। परिवार में खुशी का माहौल था। बेटा कुछ समय से परेशान दिख रहा था। पूछताछ की तो पता चला कि काम ज्यादा है इतना ही बता पाया। सागर सिंह ने पुलिस को बताया कि एसबीआई की एक ब्रांच में रीजनल इंजार्च के रुप में वह काम करता था और उसके पास पूरी टीम थी। पूरी टीम को वह संभालता था। इसके लिए कई अन्य शहरों और यहां तक कि दूसरे राज्य तक जाना पड़ता था।

कंपनी के उच्च अधिकारी लगातार कर रहे थे परेशान

जिस कंपनी के जरिए वे लोग काम कर रहे थे उसक एमडी नीलम और मोहर सिंह उसे काम करने के बाद भी लगातार शारीरिक और मानसिक रुप से परेशान करते थे। बेटा इतनी मेहनत करता था कि कम समय में ही उसे प्रमोशन भी मिला लेकिन उसके बाद भी उसे लगातार बेहज्जत किया जाता रहा। उससे जबरन रिजाइन तक लिखवाया गया। वह अंदर से टूट चुका था, परेशान रहता था लेकिन घर में हमे पता नहीं लगने देता था। 19 मार्च को उसने सुसाइड कर लिया। सागर सिंह ने पुलिस से मांग की कि जिन लोगों के चलते बेटे को सुसाइड करना पड़ गया उन्हें सजा मिलनी चाहिए। वहीं अपने पति का शव देखने के बाद नई नवेली पत्नी होश में ही नहीं है वह लगातार रोए जा रही है।

पीड़ित परिवार ने अंतिम संस्कार की सभी रस्मों को पूरा करने के बाद बीती रात को पुलिस थाने पहुंच आरोपियों खिलाफ केस दर्ज कराते हुए न्याय की मांग की है। पुलिस ने मृतक युवक के सुसाइड नोट और फोन के डाटा के आधार पर जांच कर रही है।