सार

राजस्थान में दिल दहलाने वाली खबर सामने आई। पिता ने बच्चों से ताजमहल दिखाने का वादा किया था, उसे पूरा करने जा रहे थे लेकिन मौत ने रास्ता रोक लिया। तेज रफ्तार कार खुशियों को कुचलती हुई निकली। दर्दनाक सड़क हादसे ने छीनी 5 जिंदगी।

जयपुर (jaipur news). जयपुर से बड़ी खबर है। शहर की बाहरी कॉलोनियों में रफ्तार लगातार जानें ले रही है। इसी तरह का एक और मामला जयपुर के एयरपोर्ट थाना इलाके से सामने आया है। बच्चों को जयपुर घुमाने और उसके बाद हवाई जहाज से आगरा ले जाकर ताज महल दिखाने का परिवार के मुखिया का सपना.... सपना ही बनकर रह गया।  एक कार चालक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी और इतना ही नहीं आरोपी चालक ऑटो में सवार लोगों को अस्पताल पहुंचाने की जगह कार लेकर फरार हो गया। समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण परिवार के मुखिया की मौत हो गई। परिवार के अन्य लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। मृतक के भाई की ओर से जयपुर एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज कराया गया है।

एयरपोर्ट से आगरा जाने की थी प्लानिंग, लेकिन..

दर्ज रिपोर्ट के आधार पर एयरपोर्ट पुलिस ने बताया कि सीकर जिले के दातारामगढ़ निवासी हीरालाल के छोटे भाई मुकेश और उनका परिवार जयपुर आया था। रविवार शाम जयपुर में जवाहर सर्किल और आसपास के क्षेत्र में घुमने के बाद मुकेश और उनके परिवार ने एक ऑटो लिया और एयरपोर्ट की ओर जाने लगे। प्लानिंग थी कि एयरपोर्ट पर चलते हैं और वहां से हवाई जहाज से आगरा जाएंगे और ताजमहल देखेगें। बच्चे भी खुश थे।

खुशियों को तेज रफ्तार कार ने कुचला

ऑटो चालक उनको जयपुर एयरपोर्ट की ओर ले जा रहा था कि इसी दौरान जवाहर सर्किल गार्डन के नजदीक तेज गति से आ रही एक कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो में सवार मुकेश, उसकी पत्नी पार्वती, बेटे आशिष और रिषभ एवं भांजा राजेन्द्र... सभी लोग घायल हो गए। किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने सभी को एसएमएस ट्रोमा में भर्ती कराया। इलाज शुरु होने से पहले ही मुकेश की मौत हो चुकी थी। पार्वती के हाथ और पैरों में कई जगहों पर फ्रैक्चर हैं। दोनो बेटे और भांजा भी गंभीर घायल है। आज मुकेश को अंतिम संस्कार उनके गांव में किया गया है। देर रात इस मामले में मुकेश के भाई हीरालाल ने एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़े- चकनाचूर हो गई कार-सीट से चिपक गईं 5 खून से सनी लाशें...राजस्थान में हुआ ये एक्सीडेंट दिल दहला देगा