सार
राजस्थान के जयपुर शहर से शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां एक जज के गनमैन पुलिस कर्मी को लोगों ने बीच रास्ते मारपीट की उसकी पिटाई का वीडियो बना कर दिया। गनमैन लोगों से छोड़ देने की बस गुहार लगाता रहा। लोगों द्वारा उसकी पिटाई की वजह हैरान कर देने वाली।
जयपुर ( jaipur news). राजस्थान के जयपुर शहर में एक पुलिसकर्मी के साथ लोगों ने बर्बरता की। बीच सड़क किसी ने लातें मारी तो किसी ने चांटे जड़ दिए। उसके सिर और चेहरे से खून आता रहा और वह छोड़ देने की गुहार करता रहा। लेकिन बाद में पुलिस वाले ही उसे छुड़ाने आए। पुलिस वालों के सामने भी एक दो लोगों ने तो उसे चांटे जड़ ही दिए। पूरा मामला जब सामने आया तो पुलिसवाले भी दंग रह गए। मामला जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र का है। जिसके साथ मारपीट की गई है वह जयपुर पुलिस का कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह है और वह वर्तमान में एक जिला जज का गनमैन है।
युवक के किडनेप करने का लगा आरोप
कानोता पुलिस ने बताया कि घटना 28 मार्च की है लेकिन वीड़ियो अब किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। शैलेन्द्र पर आरोप है कि उसने अपने कुछ साथियों के साथ कानोता इलाके में रिंगरोड क्षेत्र के नजदीक कॉलोनी में रहने वाले अनमोल नाम के एक युवक का अपहरण कर लिया। उसे बात करने के लिए घर से बाहर बुलाया और उसके बाद उसे गाड़ी में पटककर कर ले गए और परिवार से पचास हजार की फिरौती मांगी। परिवार को रुपए लेकर रिंगरोड बुलाया।
परिवार के लोगों ने इतना पीटा कि करने रहम की भीख
परिवार के लोग रिंगरोड पहुंचे तो वहां पहुंचते ही शैलेन्द्र को पीट दिया। उसके साथी तो वहां से भाग गए। वह वर्दी में था उसके बाद भी उसे बुरी तरह से मारा गया। उसके सिर और चेहरे पर खून रिसने लगा। वह पिटाई के बाद रोते हुए छोड़ देने की विनती करने लगा। आखिर किसी ने कानोता पुलिस को सूचना दी तो पुलिस की पीसीआर आई और शैलेन्द्र को थाने ले गई। वहां से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि वह जज के यहां से सात दिन से बिना बताए छुट्टी पर चल रहा है। उसने बताया कि वह स्पेशल केस की जांच में था। उसे फिलहाल लाइन हाजिर कर दिया गया है और अब जांच शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़े- Bihar: पुलिस पर पब्लिक भारी, जानें क्यों दिन भर में 8 बार पिट जाती है बिहार पुलिस