सार
राजस्थान के जयपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के बीच एक दुल्हन के साथ जो हुआ उसे देख लोगों को पुलिस बुलानी पड़ गई। दरअसल अनजान शख्स शादी के फंक्शन के बीच दुल्हन का गहनों से भरा बैग चुरा ले गया। घटना CCTV में कैद हो गई।
जयपुर (jaipur). देशभर में शादियों का दौर शुरू हो चुका है इसी बीच राजस्थान के जयपुर शहर में हुई एक शादी के दौरान जो हुआ वह चैंकाने वाला रहा। परिवार के लोगों ने तुरंत पुलिस बुला ली। पुलिस वालों ने भी जब सीसी फुटेज देखे तो हैरान रह गए। मामला जयपुर के सांगानेर थाने में दर्ज कराया गया हैं। सांगानेर थाने में उत्तर प्रदेश के रहने वाले गौतम सिंह ने केस दर्ज कराया हैं।
ड्रेश सही करने कुछ पल को दूर रखा गहनों से भरा बैग, चोरों ने कर दिया ये
गौतम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने साले मानवेन्द्र सिंह की शादी में शामिल होने के लिए जयपुर आए थे। शादी टोंक रोड पर स्थित शहनाई गार्डन में चल रही थी। शादी के दौरान अचानक रंग में भग पड गया। बताया जा रहा है कि दुल्हन का बैग चोरी हो गया। बैग में करीब सात लाख रुपए के जेवर थे और दो लाख रुपए कैश था। चोरी की यह वारदात उस समय हुई जब कुछ सैकेंड के लिए ही दुल्हन ने बैग को साइड में रखा था और अपने कपड़ों को व्यवस्थित कर रही थी। इसी दौरान बैग चोरी हो गया।
एक्सपर्ट चोर ने बैग में रखा फोन तोड़ रास्ते में फेंका
गौतम सिंह ने तुरंत पुलिस बुला ली। कंट्रोल रुम के पास फोन जाते ही पुलिस जीप भी आ पहुंची। पुलिस ने फुटेज देखे तो उसमें एक युवक बैग के साथ दिखाई दिया जो कुछ ही देर में मैरिज गार्डन से बाहर निकल गया था। अब उसकी तलाश की जा रही हैं। गौतम सिंह ने बताया कि पुलिस को हमने कहा कि बैग में फोन भी है, उसे ट्रेस कर चोर तक पहुंच सकते हैं। पुलिस ने एक घंटे के बाद फोन ही ला दिया, जो टूट चूका था। कहा कि चोर यह फेंक गया था। अब चोर की तलाश की जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि जयपुर समेत प्रदेश भर में शादियों में बिन बुलाए मेहमान बड़ी वारदातें कर रहे हैं। इन मामलों में कुछ केस ही ऐसे होते है जो कि पुलिस की पकड़ में आ सके हैं।