सार

जयपुर के एक पॉश इलाके में स्थित एक प्रसिद्ध जूस सेंटर पर खाद्य विभाग ने छापा मारा है। वीडियो में सड़े हुए फल और गंदगी से भरा फ्रीजर दिखाया गया है, जिससे पता चलता है कि ग्राहकों को अस्वास्थ्यकर जूस बेचा जा रहा था। 

जयपुर. सेहत बनाने के लिए बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक जूस सेंटर पर जाकर फ्रेस फलों का ताजा-ताजा जूस मांगते हैं। लेकिन जयपुर की एक सबसे फेमस दुकान का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप जूस पीने से पहले 10 बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। क्योंकि ऐसी दुकानदारों की हरकतों से आपकी सेहत तो बनेगी नहीं बल्कि जान तक जा सकती है। खाद्य विभाग की टीम ने रेड करके यह मामला उजागर किया है। अधिकारियों ने छापेमारी करके वीडियो बनाया गया और उसकी सच जनता को बताया।

जयपुर का सच आपको करता है अलर्ट

खाद्य विभाग के अफसरों ने बताया कि जयपुर का सीस्कीम इलाका पूरे शहर का सबसे महंगा और पॉश इलाका है। बड़े धनपति, कारोबारी और अन्य लोग यहां रहते हैं। जिस जूस की दुकान पर रेड की गई है वह यहां कई सालों से हैं और इतनी पुरानी है कि लोग आंख बंद कर विश्वास करते हैं जूस की शुद्धता पर। यही कारण है कि जिम या वर्कआउट करने के बाद अधिकतर लोग जूस पीने के लिए यहां आते हैं। लेकिन जब यहां रेड की गई तो हालत इतने बुरे मिले की उल्टी जैसे हालात हो गए।

सड़े-गले और फफूंद वाले फलो से बना रहा था जूस

पपीता, सेब, केला सड़े हुए हालत में थे और उन पर फफूंद जम रही थी। उन्हीं को ताजा फल बताकर उनका जूस बनाया जा रहा था। जूस भी शहर के मुकाबले काफी महंगा है। अंदर जूस में काम में ली जाने वाली ऐसेसं और अन्य उत्पाद पर काई जमा हुई थी। फ्रीज में इतनी गंदगी थी कि मक्ख्यिं तक मर चुकी थीं इस गदंगी से। लेकिन इतना होने के बाद भी सेहतमंद जूस का वादा किया जा रहा था। फिलहाल दुकान को सीज कर दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पहली बार जूस की दुकान पर छापा मारा गया है। इससे पहले नकली घी और नकली तेल के खिलाफ ही एक्शन लिया जाता रहा है।

यह भी पढ़ें-GRP पुलिस की क्रूरता का वीडियो: देखिए लेडी अफसर ने दादी-पोते के साथ की हैवानियत