सार

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के एक आदेश के खिलाफ जयपुर के एसएमएस अस्पताल की एक नर्स चौंकाने वाला कदम उठाय। जब उसका समाधान नहीं हुआ तो परेशान होकर अपने सारे कपड़े निकाल दिए और बीच सड़क पर हंगामा करने लगी ।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर के एसएमएस अस्पताल के बाहर आज उस समय हंगामा हो गया जब बीच सड़क एक महिला तेज तेज चिल्लाने लगी। सभ्य कपड़ों में दिख रही महिला ने लोगों के सामने अपने कपड़े निकालना शुरू कर दिया । देखते ही देखते उसके शरीर पर एक भी कपड़ा मौजूद नहीं था। वहां लोगों की भीड़ लग गई और लोग वीडियो बनाने लगे। कुछ लोग महिला को शरीर ढकने के लिए कपड़े देने लगे तो उस महिला ने उन लोगों के साथ धक्का-मुक्की की । बाद में किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया ,तो जाकर s.m.s. थाना पुलिस मौके पर पहुंची । थाने के महिला स्टाफ ने जबरन महिला को कपड़ों में लपेटा और उसे लेकर थाने आए। बाद में उसे थाने में कपड़े पहनाए गए और उसके परिजनों को फोन किया गया ।

सरकार के इस आदेश से परेशान हो गई थी नर्स

SMS थाना पुलिस के थाना अधिकारी नवरत्न धूलिया ने बताया कि महिला अजमेर जिले में स्थित ब्यावर कस्बे से हैं । ब्यावर में वह एएनएम है । उसकी उम्र करीब 36 साल है। वह साल 2020 से एपीओ चल रही है। उस समय के मेडिकल ऑफिसर ने महिला को इसलिए एपीओ कर दिया था क्योंकि वह बिना बताए छुट्टियों पर चली गई थी और उसके बाद उसने अपने सीनियर अफसरों से मिसबिहेव किया था ।

परेशान होकर अपने सारे कपड़े निकाल दिए और हंगामा करने लगी

उधर एएनएम का कहना है कि वह परेशान हो चुकी है। वह सीनियर अफसरों के ऑफिस में जाकर कई बार नाक रगड़ चुकी है । वह अपने किए पर शर्मिंदा है लेकिन उसके बावजूद भी उसे वापस ड्यूटी पर नहीं रखा जा रहा है ।एपीओ होने के बाद से वह लगातार तनाव में है। अजमेर में उसकी बात नहीं सुनी गई इसलिए वह जयपुर आई । जयपुर में भी जब उसका समाधान नहीं हुआ तो परेशान होकर अपने सारे कपड़े निकाल दिए और हंगामा करने लगी ।

मुश्किल से पुलिस ने काबू किया और थाने लेकर गई

एसएचओ नवरत्न धूलिया ने कहा कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक है । लेकिन वह कुछ परेशान जरूर है। उसे फिलहाल शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके परिजनों को ब्यावर से जयपुर बुलाया गया है।