जयपुर की बिज़नेसवुमन अंजलि जैन ने 'स्वर्ण प्रसाद' नाम की एक खास मिठाई बनाई है। सोने की भस्म, बढ़िया ड्राई फ्रूट्स और शुद्ध केसर से बनी इस मिठाई की कीमत 1.11 लाख रुपये प्रति किलो है, और इसका एक पीस 3,000 रुपये का है।
जयपुर: त्योहारों में मिठाइयों की एक खास जगह होती है। लेकिन जयपुर की एक बिज़नेसवुमन अंजलि जैन ने मिठाइयों को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है। उन्होंने 'स्वर्ण प्रसाद' नाम की एक मिठाई बनाई है। इस मिठाई की कीमत 1.11 लाख रुपये प्रति किलो है! इसका एक पीस 3,000 रुपये का है। इसे सोने की भस्म, बेहतरीन ड्राई फ्रूट्स और शुद्ध केसर का इस्तेमाल करके बनाया गया है, जिसमें लग्जरी के साथ-साथ सेहत का भी ख्याल रखा गया है। इतना ही नहीं, जैन ने और भी मिठाइयां बनाई हैं, जिनकी कीमत भी 50 हजार से ऊपर है।


