थार की टक्कर या साज़िश? जयपुर की सड़क पर गिर पड़ी ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल, हालत गंभीर, तेज रफ्तार गाड़ी ने उड़ाई होश—अब पुलिस पर ही मंडरा रहा सवालों का साया! पढ़ें पूरी दर्दनाक हकीकत इस रिपोर्ट में...

Jaipur Thar accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधी नगर थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 25 जून 2025 को ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल मनीषा दायसिंह को एक तेज रफ्तार थार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मनीषा की टांग में कई जगह गंभीर फ्रैक्चर हुए हैं और वह फिलहाल ICU में भर्ती हैं।

ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा हादसा 

सुबह करीब 10:30 बजे उस समय हुआ जब मनीषा, जो कि पुलिस लाइन जयपुर शहर में MFC-3816 रिजर्व महिला कांस्टेबल के रूप में तैनात थीं, गांधी नगर थाना क्षेत्र में माइक-2 (RJ14 PC 2083) वाहन के साथ अपनी ड्यूटी कर रही थीं।

लापरवाही से दौड़ती थार बनी हादसे की वजह 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजस्थान कॉलेज की ओर से तेज रफ्तार में आती थार (RJ31 CC 2459) ने मनीषा को जबरदस्त टक्कर मारी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि वह हवा में उछलकर जमीन पर गिर गईं। अस्पताल ले जाने के बाद पता चला कि उनकी सीधी टांग में मल्टीपल फ्रैक्चर हुआ है।

इलाज के बाद दर्ज हुई एफआईआर

गंभीर स्थिति में ICU में भर्ती मनीषा को कई दिन तक होश नहीं आया। होश में आने के बाद उन्होंने पर्चा बयान के माध्यम से थार कार और हादसे की जानकारी दी। इसके बाद गांधी नगर थाना पुलिस ने BNS की धारा 281 व 125A के तहत केस दर्ज किया।

चालक फरार, जांच जारी 

पुलिस ने आरोपी वाहन और चालक की पहचान कर ली है। जुर्मताना एवं अनुसंधान इकाई जयपुर पूर्व द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है। कार RJ31 CC 2459 की रजिस्ट्रेशन डीटेल्स से पता चला है कि वाहन निजी स्वामित्व में है, लेकिन चालक फरार है।

सवालों के घेरे में सुरक्षा 

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या हमारे पुलिस बल के सदस्य भी ड्यूटी पर सुरक्षित हैं? लापरवाही से वाहन चलाना एक पुलिसकर्मी को ICU में पहुंचा सकता है, तो आम जनता कितनी असुरक्षित होगी?