Trending Jaipur Murder Case: जयपुर के मुहाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक मनोज की हत्या उसकी पत्नी, प्रेमी और दोस्त ने वेब सीरीज देखकर महीनों प्लान बनाकर की। नया सिम और पूरी तैयारी के बाद ही साजिश अंजाम दी गई, मामला खुलने पर शहर में सनसनी.

Jaipur Crime News : जयपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों के विश्वास को झकझोर कर रख दिया है। मुहाना थाना क्षेत्र में 16 अगस्त को ई-रिक्शा चालक मनोज कुमार रैगर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जांच में जो सच सामने आया, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया। हत्या किसी फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह प्लान की गई थी, पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर महीनों तक साजिश रची, वेब सीरीज और अपराध आधारित टीवी शो देखकर अपराध को अंजाम देने की तैयारी की।

सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ी मिली लाश 

  • 16 अगस्त की रात पुलिस को सूचना मिली कि सुमेर नगर फुटबॉल ग्राउंड के पास रोड किनारे खून से लथपथ लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची टीम ने मृतक की पहचान मनोज के रूप में की। परिजनों को बुलाने पर पता चला कि वह रोज की तरह ई-रिक्शा लेकर सवारियां छोड़ने गया था और शाम से ही गायब था।
  •  पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो मनोज के साथ एक और व्यक्ति रिक्शा में सवार दिखा। जांच में खुलासा हुआ कि मनोज की पत्नी संतोष लंबे समय से ऋषि श्रीवास्तव नामक युवक के साथ संपर्क में थी। दोनों के बीच संबंधों को लेकर घर में विवाद बढ़ता जा रहा था। मनोज शराब पीकर मारपीट करता था और पत्नी पर शक जताता था। इसी रंजिश में संतोष और ऋषि ने मनोज को रास्ते से हटाने का फैसला किया।

वेब सीरीज और CID देखकर की कत्ल की प्लानिंग

  •  ऋषि और संतोष ने हत्या की योजना बेहद चालाकी से बनाई। इसके लिए एक नया सिमकार्ड लिया गया ताकि बातचीत का कोई सुराग न मिले। दोनों ने वेब सीरीज और सीआईडी जैसे अपराध शो देखकर हर छोटी से छोटी डिटेल सीखी। यहां तक कि गूगल पर पुराने मर्डर केस सर्च करके उनसे आइडिया लिया गया।
  • प्लानिंग के तहत ऋषि ने अपने दोस्त मोहित को भी शामिल किया। मोहित ने 16 अगस्त को मनोज से ई-रिक्शा किराए पर लिया और बहाना बनाया कि उसकी महिला मित्र रास्ते से बैठेगी। मनोज, मोहित को लेकर सुमेर नगर पहुंचा, जहां ऋषि पहले से धारदार हथियार के साथ मौजूद था। जैसे ही मौका मिला, दोनों ने मिलकर मनोज का गला रेत दिया।

मर्डर के बाद किलर ने खरीदे नए कपड़े

  • हत्या के बाद सामान्य जीवन की कोशिश हत्या के बाद आरोपी पैदल ही भाग निकले। रास्ते में नए कपड़े खरीदे ताकि शक न हो। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई सिम भी बंद कर दी। लेकिन पुलिस की बारीक जांच ने आखिरकार पूरा राज खोल दिया।
  •  मुहाना थाना पुलिस ने बताया कि संतोष, उसका प्रेमी ऋषि और साथी मोहित तीनों को हत्या की साजिश व अंजाम देने में शामिल पाया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किया जा रहा है।