Jaisalmer accident : राजस्थान के जैसलमेर दिल दहला देने वाले हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया है। जहां एक माता-पिता के चार बच्चों की मौत हो गई। मासूमों की खेलते-खेलते जान चली गई।

Jaisalmer accident : राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण थाना क्षेत्र के नई मंगोलाई गांव से एक बेहद मार्मिक घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार मासूम बच्चों की तालाब (नाड़ी) में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

मासूमों के सिर्फ कपड़े और चप्पल पड़े थे

खेलते-खेलते पहुंचे पानी की ओर जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब चारों बच्चे घर के पास खेल रहे थे और खेलते-खेलते गांव के पुराने तालाब की ओर निकल गए। काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिवार वालों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। खोजबीन के दौरान जब परिजन तालाब के पास पहुंचे, तो बच्चों के कपड़े और चप्पल दिखाई दिए। जब पानी में तलाश की गई तो सभी चारों बच्चों के शव तालाब में मिले।

तीन भाइयों के साथ एक छोटी से बहन भी मारी गई

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित गंभीर हालत में बच्चों को आनन-फानन में पोकरण के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चों की पहचान अहमद (12), रिजवान (10), शहनाज (8) और उसकी छोटी बहन के रूप में हुई है। चारों एक ही पिता हजूरखां के संतान थे।प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा घटना की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी लाखाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार सैन, एसएचओ और अन्य अधिकारी पोकरण अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और घटना की पूरी जानकारी ली।

यह हादसा पूरे गांव को झकझोर गया

 यह हादसा पूरे गांव को झकझोर गया है। बच्चों की मौत से मातम का माहौल है और ग्रामीणों की आंखें नम हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। यह हादसा एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में खुले जल स्रोतों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है।