सार
bikaner news : राजस्थन के बीकानेर में इतना भयानक हादसा हुआ कि एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे का मंजर इतना भयानक था कि कार पूरी कबड़ा बन चुकी थी।
बीकानेर, राजस्थान के बीकानेर जिले में बड़ा भयानक एक्सीडेंट (big road accident bikaner) हो गया। जहां एक पूरा का पूरा परिवार एक ही झटके में राख में मिल गया। दो क्रेन की मदद से राख से भरा हुआ ट्रोला कार से हटाया गया। तब जाकर बुरी हालत में शवों को बाहर निकाला जा सका। हादसे में जिन छह लोगों की मौत हुई वो सभी लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। बता दें कि यह दुर्घटना देर रात देशनोक थाना इलाके (deshnok police station area) में घटित हुई है।
बीकानेर शहर के नोखा इलाके में रहने वाला था परिवार
पुलिस ने बताया कि बीकानेर शहर के ही नोखा इलाके में रहने वाला परिवार किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपनी कार से वापस नोखा लौट रहा था। देशनोक थाना इलाके से गुजरने के दौरान हाइवे पर पीछे से आ रहे राख से भरे ट्रोले ने कार को ओवरटेक किया। लेकिन इस दौरान ट्रोला चालक संतुलन खो बैठा और ट्रोला कार पर ही पलट गया। उसमें कई टन राख भरी हुई थी। मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची। दो क्रेन की मदद से ट्रोले को हटाया गया।
कार बनी कबड़ा तो लाशों के हुए कई टुकड़े
राहगीरों ने बताया कि एक्सीडेंट इतना भयानक था कि जब ट्रक के नीचे से कार निकली तो वह पूरी तरह से कबाड़ हो चुकी थी। कार में फंसे शवों को कार के कई हिस्से काटकर बाहर निकाला जा सका। सभी की मौत हो चुकी थी। मृतकों में अशोक, मूलचंद, पप्पू लाल और करणीराम शामिल हैं। दो अन्य की शिनाख्त नहीं हो सकी है।