Jaisalmer News : राजस्थान के जैसलमेर आर्मी एरिया से 25 वर्षीय जीवन खान को गिरफ्तार किया गया है, जिसके मोबाइल में पाकिस्तानी नंबरों की कॉल डिटेल्स मिली हैं। संदिग्ध युवक आर्मी क्षेत्र में रेस्त्रां में काम करता था। पूछताछ में अहम खुलासे हो सकते हैं।

Jaisalmer Army Area Newsराजस्थान के सीमा से सटे जैसलमेर जिले से सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर बड़ा खुलासा किया है। जिले के आर्मी एरिया से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है, जिसके मोबाइल से पाकिस्तान के नंबर और बातचीत के सबूत सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक जीवन खान (25) जैसलमेर का ही निवासी है। सुरक्षा एजेंसियां अब उससे पूछताछ कर रही हैं और मामला संयुक्त जांच कमेटी (JIC) को सौंपा जाएगा।

जैसलमेर के आर्मी एरिया में रेस्त्रां में करता था काम 

सूत्रों के अनुसार संदिग्ध युवक बीते कुछ वर्षों तक आर्मी एरिया में स्थित एक रेस्त्रां में नौकरी कर चुका था। हाल ही में उसने फिर से उसी इलाके में काम करना शुरू किया। जांच के दौरान उसके मोबाइल से पाकिस्तानी नंबरों के कॉल डिटेल्स सामने आए। एजेंसियों को संदेह है कि युवक किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है, इसलिए उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

पिछले दिनों पकड़े जा चुके कई जासूस 

जैसलमेर और आसपास के इलाकों में बीते कुछ महीनों में कई संदिग्ध गतिविधियाँ सामने आई हैं। 26 मार्च को करमों की ढाणी निवासी पठान खान को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। 28 मई को कांग्रेस के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सहायक रहे शकूर खान को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया। 4 अगस्त को DRDO गेस्ट हाउस के मैनेजर महेंद्र प्रसाद को सेना की जानकारी पाकिस्तान भेजने पर गिरफ्तार किया गया। अब जीवन खान की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ गई है।

जैसलमेर बेहद संवेदनशील इलाका

जैसलमेर का भूगोल इसे रणनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील बनाता है। यहां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां अक्सर सक्रिय रहती हैं और स्थानीय लोगों को जाल में फंसाकर जानकारी हासिल करने की कोशिश करती हैं। इसी कारण बीते महीनों में लगातार जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। फिलहाल एजेंसियां इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही हैं और संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ में कई अहम खुलासे सामने आ सकते हैं।