सार
राजस्थान के युवक के साथ वाराणसी में तगड़ा कांड हो गया। जब उसे सच का पता चला तो उसने अपना ही माथा पीट लिया। शादी करने के कुछ घंटों बाद ही नई दुल्हन ने चूना लगा फरार हो गई। पीड़ित युवक ने थाने पहुंच अपने साथ हुई ठगी का दर्ज कराया केस।
जैसलमेर (crime news). राजस्थान के जैसलमेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां का एक युवक शादी करने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया। जिसने वाराणसी में अपने साथ हुई ठगी का मामला दर्ज करवाया है। उसकी दुल्हन शादी होने के बाद ट्रेन में बैठने से पहले ही फरार हो गई। फिलहाल अभी वाराणसी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यूपी पहुंच कर पूरी हुई जीवनसाथी की तलाश
जैसलमेर के रहने वाले नरेन ने वाराणसी पुलिस को बताया कि जोधपुर के महा मंदिर मानसागर इलाके के रहने वाले जयप्रकाश सोनी ने उसे कहा था कि वाराणसी में उसकी शख्स से जान पहचान है उससे बात करके वह नरेन की शादी वहां करवा देगा। फिर जयप्रकाश ने नरेन की मुलाकात शैलेंद्र पारे नाम के युवक से करवाई। शैलेंद्र ने नरेन को दीपा नाम की एक लड़की दिखाई। जो उसे पसंद भी आ गई।
पसंद की लड़की से शादी करने दिए 3 लाख रुपए
इसके बाद आरोपियों ने शैलेंद्र से 3 लाख रुपए ले लिए और वाराणसी के सारनाथ मंदिर में उसकी शादी भी करवा दी। शादी होने के बाद नरेन अपनी दुल्हन को वापस से जैसलमेर लाने वाला था। जैसे ही वह रेलवे स्टेशन पहुंचा तो वहां उसकी पत्नी ने टॉयलेट जाने की बात कही। ऐसे में नरेन ने भी सोचा कि अभी नई-नई शादी हुई है ट्रेन में टॉयलेट करने में अनकंफर्टेबल होगा।
स्टेशन पर ही इंतजार करता रह गया पति, दुल्हन हो गई छूमंतर
इसलिए उसने अपनी पत्नी दीपा को टॉयलेट करने के लिए भेज दिया। नरेन बाहर रहकर ही इंतजार करता रहा। लेकिन उसकी पत्नी बाहर नहीं आई। इसलिए उसे शक हो गया। जब उसने अंदर जाकर देखा तो उसकी पत्नी वहां भी नहीं मिली। जब उसने शादी करवाने वाले सभी लोगों से बात की तो वह भी उसे बहाने बनाते रहे। फिलहाल अब पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़े- लुटेरी दुल्हन शादी के तीसरे दिन जेवर और रुपए लेकर हुई गायब, जानें पूरा मामला