- Home
- States
- Rajasthan
- केवल कियारा सिद्धार्थ की शादी ही नहीं: कई बार सुर्खियों में आ चुका है जैसलमेर का होटल सूर्यगढ़ पैलेस
केवल कियारा सिद्धार्थ की शादी ही नहीं: कई बार सुर्खियों में आ चुका है जैसलमेर का होटल सूर्यगढ़ पैलेस
- FB
- TW
- Linkdin
सुरक्षा और सजावट दोनों के लिहाज से ही होटल एक अनूठे ही रंग में रंगी है। बॉलीवुड कपल की इस शादी के चलते जैसलमेर का होटल सूर्यगढ़ पैलेस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पहला मौका नहीं है जब जैसलमेर का होटल सूर्यगढ़ पैलेस सुर्खियों में आया हो। इससे पहले भी कई ऐसे मौके आ चुके हैं जब जैसलमेर का होटल सूर्यगढ़ पैलेस सुर्खियों में आया हो।
होटल सूर्यगढ़ पैलेस जैसलमेर से करीब 17 किलोमीटर दूर सम के धोरों के बीच बना हुआ है। करीब 7 एकड़ में बने इस होटल में तमाम हेरिटेज और 5 स्टार जैसी सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। इस होटल के मालिक मेघराज सिंह है जिनका केवल जैसलमेर ही नहीं बीकानेर में भी होटल का बिजनेस है। साथ ही वह बजरी के भी बड़े ठेकेदार है। अब यह बात तो रही होटल के मालिक कि, इनकी संपत्ति भी करोड़ों रुपए की है।
साल 2020 में जब सरकार गिरने की नौबत आई थी तब जैसलमेर के इस होटल सूर्यगढ़ पैलेस में ही अशोक गहलोत खेमे के विधायकों को रुकवाया गया था। उस दौरान मंत्री हरीश चौधरी और स्थानीय नेता और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने पूरी ड्यूटी संभाली थी। इसके अलावा हाउसफुल 4 की इंडोर शूटिंग भी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ही हुई। पूरी टीम 1 महीने के लिए यही रुकी थी।
इसके अलावा यह होटल राजस्थान में अपने एक और काम के लिए फेमस है। दरअसल यहां पर ही पहला समलैंगिक विवाह भी हो चुका है। बीते साल यहां अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद भी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे।
इसे भी पढ़े- कियारा-सिड वेडिंग: लजीज खाना के 50 स्टॉल, 10 देशों की 100 से ज्यादा डिश, जोधपुरी सूट में परोसेंगे डिशेज
वहीं अब यदि बात करें कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की तो वर्तमान में इतनी कड़ी सुरक्षा की गई है कि बिना ऑथराइजेशन के कोई भी शख्स होटल के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है। इसके अलावा होटल में जो कर्मचारी काम कर रहे हैं उनके भी मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं।