सार
आज विश्व विरासत दिवस मनाया जा रहा है। राजस्थान में कई ऐसे किले और महल है जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया है। आज के दिन यहां एंट्री फ्री की गई है। जिसे देखने कई विदेशी आ रहे है। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको खुश कर दिया। देखें VIDEO
जैसलमेर (jaisalmer news). आज विश्व विरासत दिवस है। राजस्थान में ऐसे कई किले, महल और जगहें हैं जिन्हें यूनेस्को ने विश्व विरातस का दर्जा दे रखा है। यही कारण है कि आज राजस्थान में तमाम हैरिटेज जगहों को देखने के लिए एंट्री फ्री कर दी गई है। इसके चलते इन जगहों पर देसी और विदेशी पर्यटकों की भरमार लगी हुई है। विदेशियों का तिलक और माला से स्वागत किया जा रहा है। जब विश्व विरासत की बात हो और इनके आने के लिए चलाई जा रही राजस्थान की पैलेस और व्हील्स ट्रेन की बात ना हो.... ऐसा संभव नहीं है।
हर साल कुछ दिन के लिए ही चलती है ये टूरिस्ट ट्रेन
पैलेस ऑन व्हील्स ने इस साल अपना आखिरी फेरा 16 अप्रेल को लिया है। आखिर फेरा यानि 12 अप्रेल को यह ट्रेन दिल्ली से निकली और उसके बाद उदयपुर, जैसलमेर, भरतपुर, जयपुर, आगरा होती हुई 19 अप्रेल को वापस दिल्ली पहुंच जाएगी उसके बाद ट्रेन को यार्ड में खड़ा कर दिया जाएगा। ट्रेन का राजस्थान के जैसलमेर में 16 अप्रेल को आखिरी स्टॉप था और यह स्टॉप जैसलमेर में था। ट्रेन में भारत और विदेशों के 36 पर्यटक हैं।
ट्रेशिनल स्टाइल ने लुटाया विदेशी पर्यटकों का मन
इन 36 पर्यटकों का जब 16 अप्रेल को जैसलमेर में राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया तो एक विदेशी पर्यटक ने ऐसा समां बांधा कि पूछिए मत। ढोल पर ढोलती भंगडे़ की धुन बजा रहा था ऐसे में विदेशी महिला ने शानदार डांस किया। अपने डांस के दौरान उन्होंने एक भी बीट मिस नहीं की। वहां खड़े लोग बिना पलक झपकाए उन्हें देखते ही रह गए। इतना ही नहीं वहां स्वागत में खड़े लोगों ने भी हौसला अफजाई करते हुए साथ दिया। देसी गानों पर विदेशी महिला का ऐसा जानदार शानदार डांस आपने भी नहीं देखा होगा। दो दिन में इस वीड़ियो को लाखों बार देखा जा चुका है।
देखिए कैसे भंगड़ा में विदेशी महिला ने बांधा समां…
इसे भी पढ़े- महिला प्रीमियर लीग 2023: विदेशी प्लेयर्स के जलवे के साथ पहला सीजन खत्म, भारतीय क्रिकेट के बेहतर भविष्य की उम्मीद जगी