सार
राजस्थान के झुंझनू जिले के सुरजगढ़ से एक ऐसी चमत्कारिक खबर सामने आई है। जिसे लोग चमत्कार करार दे रहा है तो कोई कुछ और। क्योंकि यहां एक 3 साल की बच्ची के ऊपर से ट्रैक्कर निकला गया और उसे एक खरोंच तक नहीं आई।
जयपुर. जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। यह कहावत केवल आपने फिल्मों में या कहानियों में सुनी होगी। लेकिन क्या कभी इसे हकीकत होते हुए देखा है। राजस्थान में यह हकीकत हुआ है। जहां एक 3 साल की मासूम मौत को छूकर टक से निकल गई। मासूम की एक खरोच तक भी नहीं आई। पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसका अब वीडियो सामने आया है।
जब बच्ची के ऊपर से निकल गया ट्रैक्टर
दरअसल, झुंझुनू के सूरजगढ़ इलाके के कुलोठ गांव के पास दीपक अग्रवाल का घर है। जो अपने गांव में ही ई-मित्र की दुकान संचालित करता है। दीपक की 3 साल की बेटी आयुषी अपने चाचा की लड़की के साथ सड़क पर खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला धर्मा नाम का युवक अपना ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। कुछ सामान लेने के लिए उसने ट्रैक्टर को दुकान के सामने खड़ा कर दिया और फिर सामान लेने चला गया। सामान लेने के बाद धर्मा ने वापस ट्रैक्टर स्टार्ट कर लिया। लेकिन उसे पता नहीं था कि आगे 3 साल की मासूम आयुषी खड़ी है।
ट्रैक्टर में लगी थी कांटेदार फसल काटने वाली मशीन-फिर खरोंच नहीं आई
ट्रैक्टर शुरू होने के साथ ही उसके आगे लगे फसल काटने वाले यंत्र से टकराकर आयुषी वहीं गिर गई। लेकिन उसे चोट नहीं आई इसके बाद वह सड़क पर पड़ी रही। और ट्रैक्टर उसके ऊपर से निकल गया। आयुषी की रोने की आवाज को सुनकर उसके पिता बाहर आए और आयुषी को संभाला। आयुषी की आवाज सुनकर धर्मा ने भी ट्रैक्टर को रोक लिया।
परिवार बोला-हम खुस नसीब हैं हमारी बेटी जिंदा लौट आई
आपको बता दें कि धर्मा के ट्रक के आगे फसल काटने वाला यंत्र लगा होने के कारण उसे आयुषी दिखाई नहीं दी और धर्मा ने ट्रैक्टर चालू कर दिया। इस पूरी घटना में आयुषी को थोड़ी सी भी चोट नहीं लगी है। परिवार वाले अपने आप को काफी खुश नसीब समझ रहे हैं कि उनकी बेटी मौत के मुंह से निकल कर वापस आ गई।