सार

राजस्थान के जालौर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां परिवार के लोगों की जान सर्दी के चलते नहीं बल्कि उससे बचने के लिए किए गए जुगाड़ के चलते गई है। जहां मां- बेटी की जान चली गई वहीं पिता- बेटा हॉस्पिटल में जिंदगी- मौत से जूझ रहे।

जालौर ( jalore). राजस्थान में करीब 22 साल बाद इतनी भीषण सर्दी पड़ रही है कि इस बार सर्दी के चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इनमें ज्यादातर लोग वहीं थे जिनके पहले से कोई बीमारियां थी। लेकिन राजस्थान में सर्दी से राहत लेते लेते भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के जालोर जिले से। यहां दम घुटने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अभी भी हॉस्पिटल में वेंटीलेटर पर भर्ती है।

सर्दी भगाने जलाई अंगीठी, बनी मौत की वजह

दर्शन जालौर जिले के सदेरिया बालोतान गांव में भरत कुमार जैन के घर भरत उनकी पत्नी ममता बेटा हर्ष और बेटी ईशा एक साथ कमरे में सो रहे थे। तेज सर्दी होने के चलते उन्होंने घर में अंगीठी लगाई हुई थी। लेकिन 14 साल की बेटी ईशा की कुछ घंटों बाद ही मौत हो गई। वहीं अन्य तीनों का भी दम घुटने लगा। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात 40 साल की मां ममता की मौत हो गई।

पिता-बेटा लड़ रहे जिंदगी मौत की जंग

वही भरत और उनके बेटे हर्ष का अभी भी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। इलाज के लिए दोनों को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। डॉक्टर की माने तो अभी उनके स्वास्थ्य के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं यदि आंकड़ों की मानें तो राजस्थान में हर साल इस तरह अंगीठी से दम घुटने से करीब 50 से ज्यादा मौत होती है।

जान लेने वाली होती है अंगीठी से निकलने वाली गैस

जानकारों की माने तो अंगीठी को जलाने से जो गैस निकलती है वह खतरनाक होती है। जिसे आउटर में जाने के लिए पर्याप्त साधन नहीं मिल पाने के कारण वह कमरे में इकट्ठा होना शुरू हो जाती है इससे ही लोगों को बेहोशी होने के साथ सांस लेने की प्रॉब्लम होती है जो कि उनकी मौत का कारण बनती है।

इसे भी पढ़े- सर्दी से बचने के लिए ना करे ऐसा जुगाड़ जो बर्थ डे की पार्टी के बाद 3 दोस्तों ने किया, नतीजा....