सार

राजस्थान के झालावाड़ जिले में दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक ही घर के दो जवान बेटों की मौत हो गई। इसके बाद घर समेत पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले दो सगे भाईयों की मौत हो गई। डग क्षेत्र में स्थित चौकड़ी दरवाजा इलाके में रहने वाले कैलाश माली के दो जवान बेटों के साथ हादसा हुआ। आज सवेरे कैलाश का छोटा बेटा निर्मल खेत में टॉयलेट के लिए गया था। उसे करंट लगा। पलभर में उसकी जान चली गई। उसकी तलाश में बड़ा भाई सोनू  गया। उसने भाई को पड़ा देखा तो उसे उठाना चाहा। लेकिन वह भी चपेट में आ गया।

सोनू जोर से चिल्लाया। पिता खेत में पहुंचे। बेटों को बेहोशी की हालत में देख उठाने लगे। उनको भी जोर का झटका लगा। करंट लगने के बाद पावर कट हो गया और  दूर जा गिरे। हाथ और चेहरा झुलस गया। अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में हंगामा मचा गया है। जवान बेटों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।

बेटे की शादी की तैयारी में जुटा था परिवार

पुलिस ने बताया-"छोटे बेटे निर्मल की पढ़ाई पूरी हो चुकी थी और वह नौकरी की तलाश में था। वह 28 साल का था। फूल-माला का ठेला लगाता था। बड़े बेटे सोनू की सगाई पास के गांव में हो चुकी थी। शादी करने की तैयारी परिवार में चल रही थी। खुद कोई काम नहीं करता था। छोटे भाई के काम में हाथ बटांता था।

करंट लगने पर इन बातों का रखें ध्यान

करंट की चपेट में आने से शरीर के किसी अंग में जलन हो सकती है। कई बार बिजली का झटका जानलेवा भी साबित हो सकता है।

करंट लगने पर क्या सावधानी रखनी चाहिए

  • अगर घायल व्यक्ति अभी भी करंट के संपर्क में है तो छूने से बचे।
  • करंट हाई-वोल्टेज तार या बिजली है तो तुरंत लोकल इमरजेंसी नंबर पर कॉल करें।
  • जब तक बिजली काटी न जाए, तब तक हाई-वोल्टेज तारों के करीब न जाएं।
  • ओवरहेड बिजली लाइन आमतौर पर इंसुलेटेड नहीं होती हैं, इसलिए कम से कम 50 फीट यानी करीब 15 मीटर दूर ही रहें।

ये भी पढ़ें: NEET की तैयारी कर रही छात्रा 5वीं मंजिल से कूदी, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी