सार
राजस्थान में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। झुझुनूं की हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की दो हजार फीट गहरी कोलिहान खदान में 14 अफसर-कर्मचारी नीचे फंस गए हैं। तीन रेस्क्यू टीमें उन्हें बचाने में जुटी हैं। जिसमें डॉक्टर, इंजीनयर शामिल है।
झुझुनूं. राजस्थान के झुझुनूं जिले में रात आठ बजे के बाद बड़ा हादसा हुआ है। करीब दो हजार फीट गहरी तांबे की खदान में जांच करने आए जांच दल के अफसर और खदान में काम करने वाले कुछ श्रमिक... खदान के नीचे ले जाने वाली लिफ्ट के कारण फंस गए। चौदह लोग लिफ्ट में थे और उसके बाद केबिल टूट गई। सभी नीचे गिरे.... अब उनको निकालने का प्रयास किया जा रहा है आज सवेरे करीब सात बजे 7 लोगों को निकाला जा सका है। वहीं कई मजूदरों के नीचे फंसे होने की खबर है।
विदेशों में सप्लाई होता है यहां का तांबा
दरअसल झुझुनूं जिले में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान है। खेतड़ी इलाके में स्थित इस खदान से तांबा निकाला जाता है। खेतड़ी और नजदीक के इलाकों में तांबे की कई खदान है जो देश की जरूरत का आधा तांबा सप्लाई करता है। इस खदान में जांच पड़ताल करने के लिस सरकारी अफसरों का दल कल शाम आया था और उसके बाद कल रात करीब आठ बजे के बाद यह दल जांच पड़ताल के लिए नीचे चला गया। इस खदान से हिंदुस्तान कॉपर लिमिडेट करीब पचास साल से तांबा निकाल रही है। सप्लाई भारत के अलावा कई अन्य देशों को भी है।
अब तक तीन टीमें नीचे गई रेस्क्यू के लिए, उनमें डॉक्टर, इंजीनयर और रेस्क्यू टीम शामिल
कल देर रात से आज तड़के चार बजे तक खदान में तीन टीमें भेजी गई हैं। इनमें डॉक्टर, इंजीनियर, और रेस्क्यू टीम के सदस्य है। तीनों की मेहनत के बाद आज सवेरे करीब सात बजे तीन अफसरों को बाहर निकाला गया। इनमें एके शर्मा, उपमहाप्रबंधक, खदान एवं कोलिहान खदान। प्रीतम सिंह, प्रबंधक और हरसीराम नाम के व्यक्ति को निकाला गया है। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। तीनों गंभीर रूप से घायल हैं।
कई टीमें रेस्क्यू करने के लिए जुटीं
देर रात ही नीमकाथाना जिले के जिला कलक्टर शरद मेहरा भी वहां पहुंचे। पुलिस अधिकारी भी वहां आ गए। चार से पांच एंबुलेंस हर सुविधा से युक्त....मंगाई गई हैं और उनका डीजल टैंक फुल कराया गया है। कलक्टर का कहना है कि फिलहाल रेस्क्यू जारी है। कई टीमें रेस्क्यू करने के लिए नीचे गई है। सूचना यही आ रही है कि किसी की जान नहीं गई है, लेकिन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल उनको बाहर निकाला जा रहा है और तत्काल अस्पताल के लिए रवाना किया जा रहा है। आज सवेरे जिन तीन लोगों को निकाला गया उन तीनों को जयपुर जिले में स्थित एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।