सार
जवानों की शहादत के लिए जाना जाने वाला राजस्थान का झुंझुनू शहर अब महिला सशक्तिकरण के लिए भी जाना जाने लगा है। वजह है यहां की एक महिला कबड्डी खिलाड़ी को हरियाणा की टीम ने 35 लाख में खरीदा है। यह खिलाड़ी दुबई में होने वाली चैंपयिनशिप में खेलने जाएगी।
झुंझनु (jhunjhunu news).राजस्थान के झुंझुनू जिले को हमेशा से पूरे देश में केवल इसी लिए जाना जाता है क्योंकि यह पूरे देश का एकमात्र ऐसा जिला है जहां से सबसे ज्यादा सैनिक की सेना में भर्ती हुए और यदि ओवरऑल शहादत की बात करें तो उसमें भी झुंझुनू जिला टॉप पर है। वहीं अब यह जिला केवल सेना के मामले में ही नहीं बल्कि खेलों के क्षेत्र में भी काफी आगे आ गया है।
दुबई में आयोजित होगी वुमन कबड्डी लीग
दुबई में होने वाली एक कबड्डी लीग के लिए राजस्थान के झुंझुनू जिले की कबड्डी प्लेयर शर्मिला मान को टीम ने 35 लाख रुपए में खरीदा है। दरअसल यह वुमन कबड्डी लीग दुबई के एक स्टेडियम में आयोजित होगी। जिसमें राजस्थान के अलावा सात अन्य टीमें भी शामिल है।
महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू की वुमन कबड्डी
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम में खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए ऑक्शन हुए। जिसमें हरियाणा की टीम ने शर्मिला को 35 लाख में खरीदा है। आयोजकों का कहना है कि देश में महिला सशक्तिकरण के लिए इस लीग की शुरुआत की गई है। क्योंकि कबड्डी ऐसा गेम है जिसमें राजस्थान सहित कई राज्यों के महिला खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा नहीं है। इस तरह के आयोजनों से कबड्डी की तरफ भी महिला खिलाड़ियों का रुझान बढ़ेगा।
कई नेशनल लेवल के कबड्डी टूर्नामेंट खेल चुकी हैं शर्मिला
आपको बता दें कि 35 लाख में बिकी शर्मिला मान पिछले कई सालों से कबड्डी के नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी है। जिसने अपने स्कूल के समय से ही कबड्डी खेलना शुरू कर दिया था। ग्रामीण क्षेत्र की बेटी होने के बाद भी लगातार शर्मिला के परिजनों ने उसे हर एक सुविधा उपलब्ध करवाई जिसके बलबूते अब दुनियाभर में शर्मिला की पहचान बन चुकी है।
16 जून से दुबई में शुरू होंगा टूर्नामेंट
कबड्डी के यह टूर्नामेंट अगले महीने 16 जून से शुरू होंगे। विजेता टीम को 1 करोड़ दिए जाएंगे, जबकि उपविजेता को 50 लाख रुपए दिए जाएंगे। आयोजक यही उम्मीद लगा रहे हैं कि पुरुषों के कबड्डी टूर्नामेंट से ज्यादा दर्शक महिलाओं से जुड़े हुए कबड्डी टूर्नामेंट में देखने को मिलेंगे।