सार

राजस्थान के झुंझुनू में सोमवार की देर शाम दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली गहरे खाई में गिर गई। ट्रॉली में करीब 2 दर्जन श्रद्धालु सवार थे। अब तक 8 शव निकाले जा चुके, मौतों की संख्या बढ़ने की संभावना।

झुंझुनू, 29 मई. राजस्थान के झुंझुनू जिले से बड़ी खबर आ रही है। झुंझुनू जिले में सोमवार की शाम करीब दो दर्जन श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलट गई। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की लाशें निकाली जा चुकी है। कुछ लोगों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है और खाई से रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है। यह हादसा उस समय हुआ जब पहाड़ी पर स्थित मनसा माता मंदिर में चल रहे यज्ञ में शामिल होकर दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से वापस झुंझुनू शहर की ओर आ रहे थे। इस दौरान अचानक ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और ट्रॉली करीब 70 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मरने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा बताई जा रही है।

झुंझुनू में स्थित मनसा माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

मौके पर पहुंची उदयपुरवाटी पुलिस ने बताया कि पहाड़ी पर स्थित मनसा माता के मंदिर में 11 कुंडीय महायज्ञ चल रहा है। ऊपर दुर्गा माता का मंदिर है, जहां बड़ी संख्या में दर्शनार्थी आते हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार सभी लोग झुंझुनू जिले के बकडवास की ढाणी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी लोग गुर्जर और सैनी समाज के बताए जा रहे हैं।

घायलों को सीकर और झुंझुनू में  भर्ती कराए गए भर्ती

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से और पुलिस ने अब तक 8 लाशें निकाली है। कई लोगों को सीकर और झुंझुनूं के जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने का अंदेशा लगाया जा रहा है। इस हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ है। क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

राजस्थान में ड्राइवर की गलती से आए दिन रोड एक्सीडेंट में कई लोगों की जान चली जाती है। सोमवार के दिन हुए दो अलग अलग शहरों में  हुए दर्दनाक हादसों में अभी तक 10 लोगों की जान जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें- इकलौते मामा के साथ जाने की जिद करने लगा भांजा, क्या पता 5 KM दूर ही मौत कर रही इंतजार, 300 मीटर तक घसीट ले गया