सार

राजस्थान के झुंझुनू शहर से हैरान करने वालाा मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट स्कूल में प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान अचानक गैस रिसाव होने के चलते 15 से ज्यादा स्टूडेंट को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया।

झुंझुनू (jhunjhunu). राजस्थान के झुंझुनू जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट स्कूल की साइंस लैब में रखे बीकर से अचानक गैस का रिसाव होने लगा। देखते ही देखते यह रिसाव इतना ज्यादा हुआ कि स्कूल पूरे कमरे में बुरी तरह से गैस फैल गई। जिससे करीब 15 बच्चियों का दम घुटना शुरू हुआ। जब हालत ज्यादा खराब हुई तो इन्हें नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से दो बच्चियों को इलाज के लिए सीकर जिला भेज दिया गया।

प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान रिसने लगी गैस

मामला झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी कस्बे की ग्रीन फ्लावर किड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। यहां बच्चियों का प्रैक्टिकल एग्जाम चल रहा था। इसी दौरान गैस लीक हुई। ऐसे में महज 10 से 15 मिनट में ही बच्चियों का दम घुटना शुरू हो गया। हालांकि समय रहते टीचर्स उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया। करीब 1 घंटे बाद वह नॉर्मल भी हो गई। इसके अलावा जिन दो बच्चियों को सीकर जिले में रेफर किया गया था उनकी भी स्वास्थ्य हालत अब ठीक बताई जा रही है।

स्कूल के करीब ही जलाया जाना था कचरा, शुक्र है बड़ा हादसा टला

जैसे ही स्कूल की लैब में गैस लीक होने की सूचना मिली प्रशासन का अमला भी मौके पर पहुंचा और पूरी स्कूल को खाली करवा दिया गया। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ फिर भी अभी मामले की जांच की जा रही है कि आखिरकार गैस लीक हुई कैसे। वहीं उदयपुरवाटी में गैस लीक मामले में सबसे बड़ी राहत की बात तो यह रही कि गैस लीक होते समय इसे समय से पहले ही रोक लिया गया या इस पर ध्यान दे दिया गया वरना स्कूल के पास ही एक बड़े मैदान में कचरे के ढेर को जलाया जाता है। यदि गैस वहां तक पहुंचती तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। इसके अलावा स्कूल के पास ही घनी आबादी क्षेत्र भी है।

इसे भी पढ़े- रायबरेली जिला अस्पताल में हुआ जहरीली गैस का रिसाव, दूसरे वार्डों में शिफ्ट किए गए मरीज, मची भगदड़