सार

बेंगलुरु की घटना के बाद राजस्थान में भी एक डॉक्टर ने आत्महत्या की। जोधपुर में रहने वाले डॉक्टर ने पत्नी से कथित तौर पर परेशान होकर फांसी लगा ली।

जोधपुर. हाल ही में बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी और ससुराल के लोगों से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। यह मामला पूरे देश में सुर्खियों में है। इस बीच राजस्थान के जोधपुर जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया। उसने सुसाइड करने से पहले अपनी पत्नी के बारे में पेपर पर कुछ अपशब्द भी लिखे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मानसिक परेशानी के बाद डॉक्टर ने यह कदम उठाया।

जोधपुर की आयुर्वैदिक यूनिवर्सिटी का है मामला

मामला जोधपुर की आयुर्वैदिक यूनिवर्सिटी का है। यहां डॉक्टर अजय कुमार पोस्टेड है। जो जोधपुर के कीर्ति नगर में किराए के मकान में रहते हैं। सुबह परिजनों ने कई बार डॉक्टर अजय को कॉल किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद परिजनों ने दोस्तों को डॉक्टर के कमरे पर भेजा। दोस्तों ने काफी बार गेट खटखटाया लेकिन गेट नहीं खुला इसके बाद जब खिड़की से देखा तो फंदे से डॉक्टर की लाश लटकी हुई थी। यह देखकर सब लोग दंग रह गए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा।

सुसाइड नोट में लिखा बीवी के बारे में यह बातें…

थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि डॉ अजय मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं। जो यहां असिस्टेंट प्रोफेसर होम्योपैथिक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनके आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया लेकिन एक पेपर मिला है जिस पर इन्होंने अपनी पत्नी सुमन के बारे में कुछ अपशब्द लिखे हैं।

डॉ की पत्नी जयपुर के अस्पताल में पोस्टेड

डॉ अजय की पत्नी जयपुर के ही अस्पताल में पोस्टेड है। फिलहाल मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजन जो भी रिपोर्ट देंगे उसके आधार पर पूरे मामले की कार्रवाई की जाएगी। वही मामले में परिजनों का कहना है कि सुमन अजय को लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान कर रही थी। जिसके चलते अजय ने यह कदम उठाया।