Jodhpur News : राजस्थान में जोधपुर के पति-पत्नी की जिंदगी खुशहाल से कट रही थी। लेकिन शादी के तीन साल बाद पंचायत के पंचों ने ऐसी एंट्री ली कि उनकी खुशियों को नजर लगा दी। अब उन पर लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
Rajasthan News : खबर राजस्थान के जोधपुर जिले से है। जहां एक युवक ने मध्य प्रदेस की लड़की से शादी की और वैवाहिक जीवन यापन कर रहा था। लेकिन उसकी मैरिड लाइफ में अचानक पंचों की एंट्री हुई जिसके कारण खुशियों को नजर लगी और परिवार मुश्किलों का सामना कर रहा है। मामला पुलिस तक जा पहुंचा है और पंचों पर गंभीर आरोप लगाते हुए करीब सौ लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
एमपी की दुल्हन और राजस्थान का दूल्हा…
दरअसल, यह मामला जोधपुर जिले के ग्रामीण में स्थित लूणी थाना इलाके का है। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पता चला कि राजाराम नाम के एक दिव्यांग युवक ने साल 2022 दिसंबर में एमपी की युवती से शादी की थी। दोनों परिवारों की रजामंदी से रीत-रिवाज के बाद यह विवाह संपन्न हुआ था। उसके बाद युवती जोधपुर आकर अपने पीहर में रह रही थी। लेकिन पिछले साल अप्रेल में अचानक पंचों ने इस शादी को गलत ठहराया। उनका आरोप था कि राजाराम ने दूसरे समाज में शादी की है और इसे समाज कभी माफ नहीं कर सकता।
जोधपुर पुलिस ने 100 लोगों पर दर्ज किया मामला
राजाराम ने बताया कि उसके परिवार ने पंचों को सबूत दिए कि दुल्हन उनके ही समाज की है, फिर भी वे नहीं माने और जबरदस्ती की। परिवार पर दबाव बनाया गया कि वे एक लाख रुपए जुर्माना भरे। परिवार को बंधक बना लिया गया और फिर रुपए लेकर ही छोड़ा गया। राजाराम ने पुलिस को यह भी बताया कि इस घटना के बाद भी अब लगातार दबाव बनाया जा रहा है। राजाराम के पिता के पास जमीन के मुआवजे के नाम पर लाखों रुपए आए थे। इन्हीं रुपयों पर पंचों की नजर है। पुलिस को करीब सौ लोगों के खिलाफ अब केस दिया गया है। उनमें से अधिकतर नामजद हैं। राजाराम का कहना है कि पत्नी के से भी पंचों ने संपर्क किया है। उन पर भी कई आरोप लगाए हैं। वे लोग शादी तोड़ना चाहते हैं।
