सार
राजस्थान के जोधपुर जिले में उस वक्त हंगामा हो गया जब अचानक लोग नेशनल हाईवे 125 पर पत्थर और लाठी-ंडंडे लेकर बैठ गए। पुलिस को इन लोगों को हटाने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल करना पड़ा।
जोधपुर. गाड़ियों का चालान होने के दौरान पुलिस से वाद विवाद होने के मामले तो हम कई सुनते हैं लेकिन जोधपुर के बालेसर में इसी विवाद के चलते बड़ा हंगामा हो गया। वहां पुलिस थाने के बाहर सैकड़ो लोग धरने पर बैठ गए जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े।
नेशनल हाईवे पर पत्थर और लाठी-डंडों के साथ बैठ गए लोग
अब मामले में पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष सहित नौ लोगों को हिरासत में लिया है। पूरी घटना शहीद भंवर सिंह इंदिरा चौराहे पर हुई। यहां एक बोलेरो गाड़ी खड़ी हुई थी जिसके शीशे पर काली फिल्म लगी हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने उसका चालान किया। जब पुलिस के सामने गाड़ी में बैठे लोगों ने हंगामा किया तो पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। इसके बाद सभी पुलिस थाने पहुंच गए फिर वहां से नेशनल हाईवे संख्या 125 पर पत्थर और सब्जी के ठेले लगाकर उसे जाम कर दिया।
इलाके में तनाव...हर तरफ तैनात हैं पुलिस के जवान
पुलिस ने उन्हें समझाया तो फिर वहां से हटकर पुलिस थाने के बाहर बैठ गए। धरने पर बैठे रहने के दौरान किसी ने पुलिस की तरफ एक पत्थर फेंका और इसके बाद पुलिस ने भीड़ को वहां से खरीदने के लिए लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े। घटना के बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव खुद मौके पर पहुंचे और लगातार अब तक मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति है जिसके चलते पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।